कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार (Government of West Bengal) ने लगातार दूसरे साल प्रत्येक दुर्गा पूजा समिति (Durga Puja Committee) को 50,000 रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है. कोविड महामारी (Covid Pandemic) के कारण बढ़े हुए खर्चों के वहन के लिए सरकार सहायता कर रही है. एक कार्यक्रम में मंगलवार को संबोधित करने के दौरान मुख्य सचिव एच के द्विवेदी (Chief Secretary HK Dwivedi) ने यह घोषणा की.
उन्होंने यह भी कहा कि इस साल दुर्गा पूजा आयोजन करने वाली समितियों के लिए नि:शुल्क लाइसेंस तथा बिजली के बिल पर 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कोलकाता तथा राज्य के अन्य हिस्सों से आए दुर्गा पूजा आयोजकों से मुलाकात की.
बता दें कि बनर्जी ने पिछले साल भी सभी पूजा समितियों को 50,000 रुपये के अनुदान की घोषणा की थी.
पढ़ें : बंगाल में एक दुर्गा पूजा समिति चार महिला पुजारियों के समूह से कराएगी पूजा
शहर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित करने वाली एक दुर्गा पूजा समिति समस्त पूजा-पाठ चार महिला पुजारियों के एक समूह से कराने का फैसला कर एक नया उदाहरण स्थापित करने जा रही है.
पूजा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रद्युम्न मुखर्जी ने कहा, 'सभी चार महिलाएं विद्वान हैं, वे धर्मग्रंथों की ज्ञाता हैं, अपने-अपने क्षेत्रों में प्राध्यापक हैं और देवी (दुर्गा) की पुजारी होने की सभी अर्हता पूरी करती हैं.' ये चार महिला विद्वान, नंदिनी भौमिक और उनकी तीन सहयोगी--रूमा, सेमांतो और पुवलोमी हैं.
(पीटीआई-भाषा)