नागौर. राजस्थान के नागौर जिले के मूंडवा क्षेत्र के मूंदियाड़ गांव में शुक्रवार को नाडी की अंगोर में मानव अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया. पास में ही मिले कपड़े कई दिनों से गुमशुदा बालक के बताए जा रहे हैं. गुमशुदा बालक के परिजनों ने कपड़ों की पहचान की है. मूंडवा के डीएसपी धन्नाराम के नेतृत्व में पांच थानों के 70 पुलिसकर्मी और 150 से अधिक गांव के लोग हड्डियों की तलाश कर रहे हैं. शनिवार को यह सर्च ऑपरेशन फिर से चलाया जा रहा है.
अवशेष बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन : मूंडवा डीएसपी धन्नाराम ने बताया कि मूंदियाड़ गांव का 12 साल का बालक विनीत चौकीदार 18 जुलाई से लापता है. भावंडा थाना पुलिस लगातार बालक की तलाश कर रही थी, इस बीच नाडी की अंगोर में मानव खोपड़ी और हड्डियां मिली हैं. अब डीएनए जांच के बाद ही पुष्टि होगी कि खोपड़ी और हड्डियां किसकी हैं. कपड़ों की पहचान गुमशुदा बालक के परिजनों ने की है. बाकी अवशेष बरामद करने के लिए पुलिस की मशक्कत जारी है.
पढ़ें. सड़क किनारे मिला युवक का शव, बॉडी पर गंभीर चोटों के निशान, हत्या की आशंका
जंगली सुगर खा गए या हत्या! : मौके से लापता बालक विनीत चौकीदार के कपड़े मिलने से आशंका जताई जा रही है कि अवशेष विनीत चौकीदार के हैं. इस पूरे क्षेत्र में जंगली सूअर रहते हैं, ऐसे में पुलिस जंगली सूअर के हमले की भी आशंका जता रही है. साथ ही पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है.
घर से नाराज होकर निकला था बालक : मूंदियाड़ गांव निवासी 12 साल के विनीत चौकीदार के पिता ने बताया कि बालक ने एक दुकान से कुछ रुपए चुरा लिए थे, जिसके चलते उन्होंने विनीत को फटकारा था. इसके बाद 18 जुलाई को बालक घर से निकल गया और 19 जुलाई को भावंडा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. अब बालक के कपड़े और हड्डियों के कुछ अवशेष अंगोर में मिले हैं. मूंडवा के डीएसपी धन्नाराम ने बताया कि इस मामले में डीएनए जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.