ETV Bharat / bharat

बेल्जियम की लड़की और कर्नाटक का लड़का, हुआ प्यार फिर हम्पी मंदिर में हुई शादी - बेल्जियम की लड़की ने कर्नाटक के लड़के से की शादी

कहते हैं कि प्यार सरहदों को भी पार करने की ताकत रखता है. कुछ ऐसा ही कर्नाटक के विजयनगर में रहने वाले युवक के साथ हुआ, जिसके साथ बेल्जियम की रहने वाली एक युवती ने शादी की है.

belgium girl marries karnataka boy
बेल्जियम की लड़की ने कर्नाटक के लड़के से की शादी
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 5:42 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 9:54 PM IST

विजयनगर (कर्नाटक): बेल्जियम की एक युवती ने कर्नाटक के विजयनगर के रहने वाले युवक अनंतराजू से विश्व प्रसिद्ध हम्पी के विरुपाक्षेश्वर की उपस्थिति में शुक्रवार को शादी की. भारतीय परंपरा के अनुसार शादी करने वाली विदेशी युवती का नाम केमिल है. यह जोड़ा करीब चार साल से प्यार में है और कुंभ लग्न के शुभ दिन शुक्रवार की सुबह शादी के बंधन में बंध गए.

बेल्जियम की लड़की ने कर्नाटक के लड़के से की शादी

अनंतराजू हम्पी जनता प्लॉट के रेणुकम्मा और स्वर्गीय अंजिनप्पा के पुत्र हैं. अनंतराजू हम्पी में एक ऑटो चालक और गाइड के रूप में काम करता है. केमिली बेल्जियम में एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. दोनों की मुलाकात हम्पी में हुई थी. चार साल पहले, केमिल का परिवार, जो एक यात्रा पर हम्पी आया था, उसकी अनंतराजू ने मदद की थी. उस वक्त केमिल के परिवार वालों को अनंतराजू की ईमानदारी पसंद आई थी. इतना ही नहीं, केमिल और अनंतराजू को भी प्यार हो गया था.

पढ़ें: बीमा रकम की खातिर धोखा देकर कीं तीन शादियां, पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज

बेल्जियम के जीप फिलिप की तीसरी बेटी केमिल और अनंतराजू की शादी तीन साल पहले होनी थी. लेकिन कोरोना महामारी इनकी लव मैरिज में रोड़ा बनी हुई थी. केमिल के माता-पिता ने सोचा कि उनकी बेटी की शादी बेल्जियम में धूमधाम से होनी चाहिए. लेकिन जैसा कि अनंतराजू और उनके परिवार ने कहा कि हिंदू परंपरा के अनुसार शादी हम्पी में होनी चाहिए. जीप फिलिप इसके लिए तैयार हो गए. गुरुवार शाम सगाई हुई और शुक्रवार सुबह धूमधाम से शादी हुई.

विजयनगर (कर्नाटक): बेल्जियम की एक युवती ने कर्नाटक के विजयनगर के रहने वाले युवक अनंतराजू से विश्व प्रसिद्ध हम्पी के विरुपाक्षेश्वर की उपस्थिति में शुक्रवार को शादी की. भारतीय परंपरा के अनुसार शादी करने वाली विदेशी युवती का नाम केमिल है. यह जोड़ा करीब चार साल से प्यार में है और कुंभ लग्न के शुभ दिन शुक्रवार की सुबह शादी के बंधन में बंध गए.

बेल्जियम की लड़की ने कर्नाटक के लड़के से की शादी

अनंतराजू हम्पी जनता प्लॉट के रेणुकम्मा और स्वर्गीय अंजिनप्पा के पुत्र हैं. अनंतराजू हम्पी में एक ऑटो चालक और गाइड के रूप में काम करता है. केमिली बेल्जियम में एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. दोनों की मुलाकात हम्पी में हुई थी. चार साल पहले, केमिल का परिवार, जो एक यात्रा पर हम्पी आया था, उसकी अनंतराजू ने मदद की थी. उस वक्त केमिल के परिवार वालों को अनंतराजू की ईमानदारी पसंद आई थी. इतना ही नहीं, केमिल और अनंतराजू को भी प्यार हो गया था.

पढ़ें: बीमा रकम की खातिर धोखा देकर कीं तीन शादियां, पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज

बेल्जियम के जीप फिलिप की तीसरी बेटी केमिल और अनंतराजू की शादी तीन साल पहले होनी थी. लेकिन कोरोना महामारी इनकी लव मैरिज में रोड़ा बनी हुई थी. केमिल के माता-पिता ने सोचा कि उनकी बेटी की शादी बेल्जियम में धूमधाम से होनी चाहिए. लेकिन जैसा कि अनंतराजू और उनके परिवार ने कहा कि हिंदू परंपरा के अनुसार शादी हम्पी में होनी चाहिए. जीप फिलिप इसके लिए तैयार हो गए. गुरुवार शाम सगाई हुई और शुक्रवार सुबह धूमधाम से शादी हुई.

Last Updated : Nov 25, 2022, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.