वाराणसी: आराजी लाइन विकासखंड के डीह गंजारी गांव में मंगलवार रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला टीम के साथ पहुंचे. यहां उन्होंने प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के स्थल का निरीक्षण किया. बताते चलें कि गंजारी गांव में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए करीब 32 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है. इसके बाद बीसीसीआई स्टेडियम निर्माण का डीपीआर एवं डिजाइन तैयार करेगा. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे के शिलान्यास में शामिल किया जा सकता है. वहीं, इस निरीक्षण में बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी मौजूद थे.
दरअसल, माना जा रहा है कि 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में एक इंटरनेशनल मेडिकल सेमिनार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आने वाले हैं. यह कार्यक्रम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होना है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी को देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को वाराणसी प्रशासन की तरफ से 20 ऐसी परियोजनाओं की लिस्ट भी भेजी गई है. इसमें वाराणसी में तैयार हो रहे क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास को भी शामिल किया गया है. यही वजह है कि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सेक्रेटरी जय शाह वाराणसी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं.
डीह गंजारी गांव में तैयार होने वाले स्टेडियम को लेकर योगी सरकार की तरफ से बजट में भी प्रावधान किया गया है. बीसीसीआई की मुहर लगने के फायदे यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के साथ मिलकर इस पर फाइनल मोहर लगाकर इसकी रूपरेखा तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री 24 तारीख को एक प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे.
आने वाले लगभग 2 साल के अंदर उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा वाराणसी को मिलेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि स्टेडियम के तैयार होने से जहां यूपी की पहचान क्रिकेट जगत में एक अलग रूप में स्थापित होगी तो वाराणसी में इस स्टेडियम के बनने से यूपी समेत पूर्वांचल और आसपास के दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को भी बड़ी मदद मिलेगी और उन्हें अच्छी सुविधाएं अपने ही शहर में मुहैया हो सकेंगी.
फिलहाल, मंगलवार देर रात वाराणसी पहुंचे राजीव शुक्ला और सेक्रेटरी जय शाह ने होटल में कुछ देर विश्राम करने के साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया. राजीव शुक्ला ने दर्शन के बाद की तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर करते हुए विश्वनाथ धाम की भव्यता की तारीफ की है.
यह भी पढ़ें: PM And UP CM Meeting : संघ में हुए बदलाव के बाद अब यूपी भाजपा के संगठन में जल्द हो सकता है फेरबदल