चंडीगढ़: 11 जनवरी को मोहाली में भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे. 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन शिवम दुबे, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर मैच में भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.
भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया. इस मैच के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. जिसमें बीसीसीआई के सचिव जय शाह, चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला, चंडीगढ़ भाजपा के नेता और चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन सेक्टर 28 में एक ढाबे पर रात्रि भोज कर रहे हैं. खबर है कि रात्रि भोजन के दौरान इन लोगों ने भारत और अफगानिस्तान के क्रिकेट मैच पर चर्चा की.
इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इस मौके पर खेल के संदर्भ में अपनी राय साझा की और क्रिकेट प्रेमियों के साथ अच्छे समय बिताया. रात्रिभोज में शामिल होने वाले लोगों ने सामाजिक मिलन के एक खास तस्वीर पेश की. इन लोगों ने खासकर ये समय काफी खुशनुमा वातावरण में बिताया. चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की ने इस मौके पर बॉर्डर लाइन स्पोर्ट्समैनशिप और मनोबल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के सामाजिक घटनाओं का समर्थन किया और उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे खेल प्रेमियों में उत्साह बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान पर जीत के बाद रोहित ने की शिवम की तारीफ, कहा-'ऐसे ही पॉजिटिव खेलते रहो'