बाड़मेर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद बाड़मेर जिले में पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (डीएसटी) बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीएसटी टीम ने ट्रक से 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त को जब्त करते हुए इनामी अपराधी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 6.60 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. इस पूरे मामले का जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण ने प्रेसवार्ता करते हुए खुलासा किया है.
आईजी ने बताया कि सोमवार को बाड़मेर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में मादक पदार्थ झारखंड के रांची से बाड़मेर लाया जा रहा है. इस पर बाड़मेर पुलिस की डीएसटी टीम ने सरहद डोली में नेशनल हाईवे पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान जोधपुर की तरफ से आते हुए एक ट्रक को रुकवाया गया. ट्रक की तलाशी के दौरान काले व सफेद रंग के कुल 191 कट्टों में कुल 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त मिला, जिसे बरामद कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस सम्बन्ध में पुलिस थाना कल्याणुपर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 6.60 करोड़ रुपए : कल्याणपुर थाना परिसर में जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक जयनारायण ने मंगलवार को मीडिया से प्रेसवार्ता कर बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं वांछित तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद के निर्देशन में बाड़मेर डीएसटी टीम ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सरहद डोली में कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त को जब्त किया है. जब्त डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 6 करोड़ 60 लाख रुपए आंकी गई है.
पढ़ें : अजमेर में 602 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
3 जिलों का इनामी आरोपी गिरफ्तार : आईजी जय नारायण ने बताया कि इस कार्रवाई में बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर जिलों का 12 हजार रुपए का इनामी आरोपी मादक पदार्थ तस्कर देवाराम जाट पुलिस की गिरफ्त में आया है. देवाराम थाना क्षेत्र शिव के पोषल का निवासी है. साथ ही पुलिस ने अन्य आरोपी प्रकाश जाट निवासी खोखा जिला जालोर को भी गिरफ्तार किया है.
2 माह से भेष बदलकर पुलिस कर रही थी तलाश : आरोपी देवाराम की गिरफ्तारी के लिए बाड़मेर पुलिस की स्पेशल टीम पिछले 2 माह से आगरा, मथुरा, कानपुर (उतरप्रदेश) भरतपुर, जयपुर, दौसा, अजमेर, जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा व जैसलमेर में भेष बदलकर विभिन्न ठिकानों दबिश दे रही थी. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को डोडा पोस्त से भरे ट्रक के साथ सरहद डोली से गिरफ्तार किया गया है.