चंडीगढ़: बरगाड़ी बेअदबी मामले में मुख्य आरोपी और डेरा सच्चा सौदा की राष्ट्रीय समिति का सदस्य संदीप बरेटा को पुलिस ने बेंगलुरू हवाईअड्डे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद फरीदकोट जिले की पुलिस टीम बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई है. मामले से जुड़ी तीनों घटनाओं में पंजाब पुलिस की एसआईटी ने राम रहीम और अन्य डेरा अनुयायियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.
बता दें कि इन मामलों में कोर्ट ने संदीप बरेटा और समिति के दो अन्य सदस्यों हर्ष धुरी और प्रदीप केलर को भी भगोड़ा घोषित किया था. पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर मामले की जानकारी साझा की और बताया कि बरगाड़ी ईशनिंदा मामले में भगोड़ा घोषित संदीप बरेटा को मंगलवार को पंजाब पुलिस द्वारा जारी लुक आउट नोटिस के तहत बेंगलुरू हवाईअड्डे से ले जाया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेने के लिए पुलिस पार्टी भेजी गई.
क्या है पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 12 अक्टूबर 2015 को फरीदकोट के बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटना हुई थी. इसके बाद सिख संगठनों ने कोटकपुरा और बहबल कलां में विरोध प्रदर्शन किया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित करने का प्रयास किया. इसे मामले को लेकर 14 अक्टूबर को पुलिस ने कोटकपुरा और बहबल कलां में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. बहबल कलां में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें 2 सिख गुरजीत सिंह और कृष्ण भगवान सिंह मारे गए थे.
पढ़ें: पंजाब के लुधियाना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इसके अलावा कोटकपुरा में भी फायरिंग हुई, जिसमें करीब 100 प्रदर्शनकारी घायल हो गए. पुलिस ने सात अगस्त 2018 को अज्ञात लोगों के खिलाफ पूर्व नियोजित हत्या का मामला दर्ज किया था. जून 2015 में, एसआईटी ने गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब से पवित्र मूर्तियों की चोरी के मामले में डेरा सच्चा सौदा के 7 अनुयायियों को गिरफ्तार किया था. बाद में राम रहीम, हर्ष धूरी, प्रदीप केलर और संदीप बरेटा को भी अश्लीलता करने की साजिश के आरोप में नामित किया गया था.