बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अजब प्रेम कहानी सामने आई है. अमूमन प्रेमी युगल अपनी प्रेम कहानी को रिश्ते यानी शादी में तब्दील करने के लिए मशक्कत करते दिखते हैं और जब यह नहीं हो पाता है तो फिर घर से भागने जैसे कदम उठाते हैं. लेकिन, बरेली में एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का बदायूं के बिसौली क्षेत्र के रहने वाले युवक से ढाई साल से प्रेम प्रसंग चला था.
रविवार को दोनों मंदिर में शादी करने वाले थे. शादी होने से पहले प्रेमी सजने सवरने का बहाना करके मौके से भाग गया. इसके बाद दुल्हन बनी प्रेमिका ने परिवाकर के साथ प्रेमी का करीब 20 किमी तक पीछा किया और बस में सवार दूल्हे को वहीं उतार लिया. इसके बाद वहां पर काफी ड्रामा चला और बाद में दोनों ने मंदिर में शादी कर ली.
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के पुराना शहर में रहने वाली युवती का पढ़ाई के दौरान उसके साथ में पढ़ने वाले युवक से प्रेम प्रसंग हो गया. युवती बरेली की रहने वाली तो युवक बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि दोनों का एक कॉलेज में पढ़ाई के दौरान प्यार परवान चढ़ा और फिर साथ जीने मरने की कसमें खाई और जब प्रेमी जोड़े के प्यार की भनक लड़की के घरवालों को लगी तो उन्होंने दोनों की शादी करने तैयारी की.
रविवार को बरेली के एक मंदिर में बिसौली के रहने वाला युवक अपनी प्रेमिका के साथ शादी करने वाला था. जहां प्रेमिका सज धज कर दूल्हे का इंतजार कर रही थी. तभी दूल्हा तैयार होने का बहाना बनाकर वहां से रफूचक्कर हो गया. काफी देर इंतजार करने के बाद जब दूल्हा नहीं लौटा तब दुल्हन ने उसे फोन कर पूछा तो पता चला कि वह अपनी मां को लेने बदायूं जा रहा है. शादी के मंडप से दूल्हे को बहाना बनाकर भागते देख दुल्हन ने अपने परिजनों के साथ दूल्हे का पीछा कर भमोरा में बस से उतार लिया. इसके बाद काफी देर तक युवक और उसकी प्रेमिका के बीच ड्रामा चला.
भमोरा के रहने वाले रामदास ने बताया कि एक युवक बदायूं का रहने वाला था और मंदिर में शादी करने से पहले भाग रहा था, जिसको दुल्हन और उसके परिजनों ने भमोरा में पकड़ लिया. इसके बाद दोनों पक्ष में हंगामा हुआ और फिर भमोरा के ही एक मंदिर में प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली. इसके बाद राजी खुशी दुल्हन अपने प्रेमी के साथ चली गई. भमोरा थाने के प्रभारी रोहित शर्मा ने बताया कि मंदिर में शादी करने और दुल्हन के हंगामे की पुलिस के पास कोई सूचना नहीं है और ना ही उनको कोई जानकारी है कि भमोरा के मंदिर में किसी प्रेमी जोड़े ने शादी की.