बरेली: शराब कारोबारी सयम जायसवाल की दुबई से वायरल हो रही एक तस्वीर से हड़कंप मचा है. बरेली निवासी शराब कारोबारी अपने दोस्तों के साथ दुबई में आयोजित एशिया कप टी 20 के भारत-पाकिस्तान का मैच देखने गए थे. मैच के दौरान सयम जायसवाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टीशर्ट पहने व एक हाथ में पाक और दूसरे हाथ में तिरंगा थामे नजर आ रहे हैं. शराब कारोबारी की फोटो वायरल होने के बाद लोगों में अक्रोश है.
भारत पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच का आनंद लेना शराब कारोबारी सयम जायसवाल भारी पड़ रहा है. कारोबारी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू सगठन ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, कुछ लोग सोशल मीडिया पर सयम जायसवाल को पाकिस्तानी समर्थक बताकर अक्रोश जाहिर कर रहे हैं.
इसे पढ़ें- जितेंद्र सिंह बिसेन बोले, जब तक जिंदगी रहेगी तब तक लड़ेंगे ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस
कारोबारी ने दी सफाई
पाकिस्तान की टीशर्ट पहने के मामले में सयम जायसवाल ने बताया कि वह एक सच्चे हिंदुस्तानी हैं. उनका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है. सयम जायसवाल ने बताया कि वह भारत-पाक का क्रिकेट मैच देखने के लिए सऊदी गए थे. वहां पर इंडिया की टीशर्ट खत्म हो चुकी थी. इसलिए उन्होंने पाकिस्तान की टीशर्ट पहनकर पाकिस्तानियों के बीच बैठकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. सयम जायसवाल ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तानी लोगों के बीच में बैठकर करीब एक घंटे तक हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान वहां एक पाकिस्तानी महिला ने उनका विरोध भी किया. पाकिस्तानी महिला का हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर विरोध करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शराब व्यापारी का कहना है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो डालकर गलत मैसेज किए हैं, जिसकी वजह से उनका परिवार काफी परेशान है.