लखनऊ : छोटे-छोटे बच्चों ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए 108 गुल्लक दान किए हैं. बच्चों को जब जानकारी हुई कि राम मंदिर निर्माण के लिए उनके क्षेत्र में निधि समर्पण का कैंप लगा है तो सभी बच्चे इकट्ठे हुए और अपने-अपने गुल्लक लेकर दान करने पहुंच गए.
धर्म के प्रति आस्था और परिवार की तरफ से दिए गए संस्कार साथ हों तो उम्र मायने नहीं रखती. ऐसा ही कुछ बरेली जिले के नन्हे मुन्ने बच्चों ने राम मंदिर निर्माण धर्म निधि समर्पण में अपना छोटा योगदान देकर दिखाया. 108 नन्ने-मुन्नों ने अपनी जमा पूंजी राम मंदिर निर्माण के लिए दान में दी. इन बच्चों की मासूमियत देखकर यह लग रहा था कि वाकई संस्कार सबसे ऊपर होते हैं.
हर बच्चे के दिल में भगवान राम के प्रति समर्पण
बच्चों ने यह समर्पण राशि विश्व हिंदू परिषद विभाग संगठन मंत्री रमाशंकर को भेंट की. बच्चों के उत्साह को देखकर सभी लोगों ने इनकी तारीफ की और कहा कि हमें इसी उत्साह के साथ भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए.
बरेली के कृष्ण लीला कॉम्प्लेक्स में आए बच्चों में से एक बच्चे की माता ने कहा, 'मेरा बच्चा ढाई साल का है, लेकिन भगवान राम के प्रति समर्पण का भाव अभी से उसके दिल में डाल दिया है. अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने यह हम सब की कामना है. इसीलिए आज मेरे बच्चे ने भी अपना गुल्लक भगवान राम के मंदिर के लिए दान किया.
इसे भी पढे़ं- सीएम योगी के नेतृत्व में शानदार प्रदेश बनकर उभरेगा यूपीः सतीश उपाध्याय