ETV Bharat / bharat

Watch Video : लोधेश्वर महादेवा मंदिर में मंत्री सतीश शर्मा ने शिवलिंग के अरघे में धोए हाथ, मांगी माफी

बाराबंकी के पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा के शिवलिंग के पास हाथ धोने (Satish Sharma washing hands Shivling) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 8:29 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 10:00 PM IST

मंत्री सतीश शर्मा का शिवलिंग के पास हाथ धोने का वीडियो.

बाराबंकी : जिले के रामनगर तहसील के गांवों में सूबे के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने पहुंचे थे. वह इलाके के पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर में दर्शन के लिए भी पहुंचे थे. इस दौरान उनका शिवलिंग के पास अरघे में हाथ धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सपा और कांग्रेस ने मामले पर कड़ी नाराजगी जताई. मंत्री को पद से हटाने की मांग भी कर डाली. वहीं विवाद बढ़ने पर मंत्री ने माफी भी मांग ली. कहा कि वह सपने में भी सनातनी आस्था के अनादर की बात नहीं सोच सकते. वहीं, मंदिर के पुजारी का कहना है कि राज्य मंत्री के हाथ में प्रसाद की सामग्री लगी थी, लिहाजा अरघे में हाथ धुलवाया गया. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

27 अगस्त का है वीडियो : बाराबंकी जिले के रामनगर स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा शिवलिंग की स्थापना के लिए बने घेरे में हाथ धोते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद हैं. वीडियो 27 अगस्त का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सतीश शर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद रामनगर तहसील के हेतमापुर गांव में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करने पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों ने पौराणिक मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.

विवाद पर मंत्री ने माफी मांगी है.

सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप : घटना पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य मंत्री पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया और उन्हें पद से हटाने की मांग की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा, 'शिवलिंग के अरघे में हाथ धोना अधर्मी कार्य है. यह वही आदमी कर सकता है जिसे सनातन धर्म की परवाह न हो. भगवान शिव का यह अपमान भाजपा के मंत्री ने किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चाहिए कि वह इस धर्म विरोधी कार्य के लिए उन्हें बर्खास्त करें. सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने कहा, यही काम अगर किसी और जाति के नेता ने किया होता तो अब तक भाजपाइयों ने उसका निष्कासन करा दिया होता. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अधर्मी मंत्री का निष्कासन कब करेंगे.

  • उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा शिवालय में शिवलिंग के अर्घ्य से सटाकर ही हाथ धो रहे हैं।

    बगल में एक और मंत्री जितिन प्रसाद खड़े होकर टकटकी निगाह से देख रहे हैं।

    धर्म के नाम पर, देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाले और कुर्सी पर बैठने वाले इन नीचों के पास इतनी… pic.twitter.com/VD43Fw3YAB

    — UP Congress (@INCUttarPradesh) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंत्री ने मांगी माफी : मामला तूल पकड़ने पर राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि अगर उनके कार्य से किसी को पीड़ा हुई है तो वह क्षमा चाहते हैं. एक बयान में कहा कि 'आज से नौ दिन पहले मैं बाराबंकी स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर में पूजा—अर्चना के लिए गया था. वहां पर पूजाचार्य ने जल, दूध, दही, शहद और अबीर—गुलाल इत्यादि से अभिषेक कराया. मेरे हाथ में चंदन और शहद लगा हुआ था जिस पर आचार्य जी ने शिव जी के चरणों के नीचे मेरा हस्त प्रक्षालन कराया. उसके बाद भोग चढ़ाया गया. मैं खुद सनातनी हूं. भगवान शिव मेरे आराध्य हैं. मैं स्वप्न में भी सनातनी आस्था के अनादर की बात सोच नहीं सकता हूं. मेरे इस कार्य से अगर किसी को पीड़ा हुई है तो मैं उसके लिये क्षमाप्रार्थी हूं.'

शर्मा ने विपक्ष पर मामले को तूल देने का लगाया आरोप : लोधेश्वर महादेव मंदिर के पुरोहित आदित्य तिवारी ने कहा कि मंत्री के हाथ में पूजा का चंदन लगा हुआ था और उन्होंने अरघे में हाथ धोकर कुछ गलत नहीं किया है. पुजारी ने बताया कि मंत्री हाथ में पूजा करने के बाद चंदन आदि लगा हुआ था. उन्होंने अपने हाथ धुलने को कहा, तो शिवलिंग के बगल में धुलवा दिया गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वह प्रसाद के रूप था. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य मंत्री शर्मा का बचाव करते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस बेशर्मी की सीमा पार कर रहे हैं. इतनी बड़ी बात तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे (उदायनिधि स्टालिन) ने बोली है, उस पर तो इन पार्टियों ने मौन साध रखा है. सतीश शर्मा परम शिवभक्त हैं. उनको इस प्रकार से प्रचारित करने का कोई औचित्य ही नहीं है. (भाषा)

यह भी पढ़ें : मैनपुरी पहुंचे खाद एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

माटीकला से जुड़े शिल्पकारों को उत्पादों की बिक्री के लिए मिलेंगे बाजार

मंत्री सतीश शर्मा का शिवलिंग के पास हाथ धोने का वीडियो.

बाराबंकी : जिले के रामनगर तहसील के गांवों में सूबे के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने पहुंचे थे. वह इलाके के पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर में दर्शन के लिए भी पहुंचे थे. इस दौरान उनका शिवलिंग के पास अरघे में हाथ धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सपा और कांग्रेस ने मामले पर कड़ी नाराजगी जताई. मंत्री को पद से हटाने की मांग भी कर डाली. वहीं विवाद बढ़ने पर मंत्री ने माफी भी मांग ली. कहा कि वह सपने में भी सनातनी आस्था के अनादर की बात नहीं सोच सकते. वहीं, मंदिर के पुजारी का कहना है कि राज्य मंत्री के हाथ में प्रसाद की सामग्री लगी थी, लिहाजा अरघे में हाथ धुलवाया गया. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

27 अगस्त का है वीडियो : बाराबंकी जिले के रामनगर स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा शिवलिंग की स्थापना के लिए बने घेरे में हाथ धोते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद हैं. वीडियो 27 अगस्त का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सतीश शर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद रामनगर तहसील के हेतमापुर गांव में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करने पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों ने पौराणिक मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.

विवाद पर मंत्री ने माफी मांगी है.

सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप : घटना पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य मंत्री पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया और उन्हें पद से हटाने की मांग की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा, 'शिवलिंग के अरघे में हाथ धोना अधर्मी कार्य है. यह वही आदमी कर सकता है जिसे सनातन धर्म की परवाह न हो. भगवान शिव का यह अपमान भाजपा के मंत्री ने किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चाहिए कि वह इस धर्म विरोधी कार्य के लिए उन्हें बर्खास्त करें. सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने कहा, यही काम अगर किसी और जाति के नेता ने किया होता तो अब तक भाजपाइयों ने उसका निष्कासन करा दिया होता. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अधर्मी मंत्री का निष्कासन कब करेंगे.

  • उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा शिवालय में शिवलिंग के अर्घ्य से सटाकर ही हाथ धो रहे हैं।

    बगल में एक और मंत्री जितिन प्रसाद खड़े होकर टकटकी निगाह से देख रहे हैं।

    धर्म के नाम पर, देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाले और कुर्सी पर बैठने वाले इन नीचों के पास इतनी… pic.twitter.com/VD43Fw3YAB

    — UP Congress (@INCUttarPradesh) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंत्री ने मांगी माफी : मामला तूल पकड़ने पर राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि अगर उनके कार्य से किसी को पीड़ा हुई है तो वह क्षमा चाहते हैं. एक बयान में कहा कि 'आज से नौ दिन पहले मैं बाराबंकी स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर में पूजा—अर्चना के लिए गया था. वहां पर पूजाचार्य ने जल, दूध, दही, शहद और अबीर—गुलाल इत्यादि से अभिषेक कराया. मेरे हाथ में चंदन और शहद लगा हुआ था जिस पर आचार्य जी ने शिव जी के चरणों के नीचे मेरा हस्त प्रक्षालन कराया. उसके बाद भोग चढ़ाया गया. मैं खुद सनातनी हूं. भगवान शिव मेरे आराध्य हैं. मैं स्वप्न में भी सनातनी आस्था के अनादर की बात सोच नहीं सकता हूं. मेरे इस कार्य से अगर किसी को पीड़ा हुई है तो मैं उसके लिये क्षमाप्रार्थी हूं.'

शर्मा ने विपक्ष पर मामले को तूल देने का लगाया आरोप : लोधेश्वर महादेव मंदिर के पुरोहित आदित्य तिवारी ने कहा कि मंत्री के हाथ में पूजा का चंदन लगा हुआ था और उन्होंने अरघे में हाथ धोकर कुछ गलत नहीं किया है. पुजारी ने बताया कि मंत्री हाथ में पूजा करने के बाद चंदन आदि लगा हुआ था. उन्होंने अपने हाथ धुलने को कहा, तो शिवलिंग के बगल में धुलवा दिया गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वह प्रसाद के रूप था. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य मंत्री शर्मा का बचाव करते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस बेशर्मी की सीमा पार कर रहे हैं. इतनी बड़ी बात तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे (उदायनिधि स्टालिन) ने बोली है, उस पर तो इन पार्टियों ने मौन साध रखा है. सतीश शर्मा परम शिवभक्त हैं. उनको इस प्रकार से प्रचारित करने का कोई औचित्य ही नहीं है. (भाषा)

यह भी पढ़ें : मैनपुरी पहुंचे खाद एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

माटीकला से जुड़े शिल्पकारों को उत्पादों की बिक्री के लिए मिलेंगे बाजार

Last Updated : Sep 4, 2023, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.