कासरगोड: केरल के कासरगोड जिले में एक बंद पड़े घर से एक करोड़ रुपये के प्रतिबंधित 1000 रुपये के नोट बरामद किये गये. कासरगोड जिले के मुंड्याथाटुक्का के मूल निवासी शफी के घर में नोटों की पांच बोरियां मिलीं है. बठियादुक्का पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस संकेत दे रही है कि जो लोग घर में ठहरे थे, उनके रियल एस्टेट माफिया से संबंध हो सकते हैं. रात के समय अज्ञात लोगों के आने-जाने को देख क्षेत्रवासियों ने पुलिस को सूचना दी। तब बठियादुक्का उप निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने निरीक्षण किया. पुलिस ने घटना में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. नोटों के बंडलों के साथ-साथ नोटों के आकार के कागज के बंडल भी मिले हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में नोटबंदी की घोषणा की थी. सरकार की ओर एक हजार के नोट को बैन करने का एलान किया गया था. सरकार ने लोगों को एक हजार रुपये के नोट बैंकों में जमा कराने के पर्याप्त समय दिए. जिनके पास 1000 रुपये के नोट थे उन लोगों ने इसे बैंक में जमा करवाकर इसके बदले दूसरे नो प्राप्त किए.
ये भी पढ़ें-नोटबंदी के फैसले की प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाली एकमात्र जज ने क्या कहा, जानें
हालांकि, कई लोग इसके बावजूद किन्ही कारणों से 1000 रुपये के नोट जमा कराने से वंचित रह गए. इसे नोटबंदी या डिमोनेटाईजेशन के नाम से जाना जाता है. उसी समय दो हजार रुपये का नोट जारी किया गया था. सरकार का कहना था कि काला धन वापस लाने के लिए ऐसा किया गया. हालांकि, विपक्ष ने इसका जबर्दस्त विरोध किया था. हाल में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के इस फैसले को सही ठहराया. इससे पहले देश में नोटबंदी 1964 में की गई थी.