बरेली: शहर में एक बैंक मैनेजर जब 9 साल तक पिता नहीं बन सका तो उसने पत्नी को साथ रखने से इनकार करते हुए कहा कि जब पिता नहीं बन सकता तो खर्चा क्यों उठाऊं. इसके बाद परेशान पत्नी ने बैंक मैनेजर पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट सहित कई गंभीर धाराओ में बरेली के सुभाष नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी बैंक मैनेजर के साथ 2014 में बड़ी धूमधाम से हुई थी. महिला का आरोप है कि उसकी शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज दिया और उसके बावजूद उसके ससुराल वाले उससे खुश नहीं थे. आरोप है कि ससुराल वाले दहेज लाने की मांग कर उसे परेशान करते थे पर परिवार की खातिर सब कुछ सह रही थी. इसके बावजूद उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था.
बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर सुभाष नगर थाने में पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप लगाया है कि 2014 से शादी के बाद अब तक वह मां नहीं बन सकी और जब इसकी जांच एक डॉक्टर के द्वारा कराई गई तो पता चला कि उसके पति में ही कमी है इसके चलते वह मां नहीं बन सकती. इसके बाद उसने एक डॉक्टर की सलाह पर आईयूआई के माध्यम से गर्भधारण किया और जब उसके पति की बहन को यह बात पता चली तो बहन के उकसाने पर दहेज को लेकर परेशान किया जाने लगा. उसके साथ मारपीट की जाने लगी इससे उसका गर्भ गिर गया.
इसके बाद बैंक मैनेजर पति का ट्रांसफर गाजियाबाद हो गया. उसने कहा कि वहां ज्वाइन करने के बाद साथ ले ले जाएगा. गाजियाबाद जाने के बाद उसने अपनी पत्नी का फोन उठाना बंद कर दिया और उसे साफ कर दिया कि वह से अपने साथ नहीं रख सकता जब तक उसकी मांग पूरी नहीं होगी.
पति के उत्पीड़न से परेशान होकर पीड़ित महिला ने सुभाष नगर थाने में आरोपी बैंक मैनेजर पति के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सुभाष नगर थाने के इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है. विवेचना के बाद जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः 24 फरवरी से पहले उमेश पाल को मारने की थी प्लानिंग, शूटरों का नया सीसीटीवी आया सामने