नई दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की असिस्टेंट मैनेजर के साथ आईजीआई स्टेडियम के पास छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घटना के समय पीड़िता ऑटो में सवार होकर जा रही थी. उसी दौरान ऑटो चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की. दिल्ली के आईपी स्टेट थाने में इस बाबत एफआईआर दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने करीब 14 घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ा. आरोपी की पहचान कर्दम पुरी निवासी 28 वर्षीय गोपाल के रूप में की गई है. डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि आरोपी के पास से युवती का लूटा गया मोबाइल एवं वारदात में इस्तेमाल ऑटो भी बरामद हो गया है. पुलिस को आरोपी के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं. इसको लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय पीड़ित युवती पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर है. लगभग दो सप्ताह पहले कोरोना से संक्रमित होने के चलते वह छुट्टी लेकर अपने घर आई थी. कोरोना संक्रमण ठीक होने के बाद वह सोमवार तड़के वापस लौट रही थी. घर से उसने स्टेशन जाने के लिए सुबह के समय ऑटो लिया था. ऑटो मे बिठाते वक्त उसकी मां ने ऑटो का नंबर नोट कर लिया था. जब ऑटो आईजीआई स्टेडियम के पास पहुंचा तो वहां पर चालक ने लघु शंका जाने की बात कहकर ऑटो को रोक लिया. वहां से लौटने के बाद उसने युवती के साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर वह युवती के साथ मारपीट करने लगा. युवती ने जब मदद के लिए शोर मचाया तो आरोपी ऑटो लेकर भागने लगा.
ये भी पढ़ें- जेएनयू में पीएचडी की छात्रा से छेड़छाड़, रास्ते में रोक कर पीटा
पीड़िता ने चलती ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई. ऑटो चालक युवती का मोबाइल भी लेकर फरार हो गया. बीच सड़क पर खड़ी होकर रोने लगी तभी वहां से गुजरता हुआ युवक ने उसके रोने का कारण पुछा, तब उस पीडिता से बाइक सवार युवक के मोबाइल से अपनी मां को पूरी आपबीती बतायी. मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार सुबह 6.40 पर घटना के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी. इसके बाद महिला को आईपी स्टेट थाने में ले जाकर उसका बयान दर्ज किया गया. उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने ऑटो चालक की तलाश शुरू की. उसकी तलाश के लिए आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. इसके साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली गई. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से ऑटो का नंबर मिल गया. इसकी मदद से पुलिस ने ऑटो के मालिक का पता लगा लिया.
डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि ऑटो मालिक की मदद से पता चला कि आरोपी चालक गोपाल है. वह कर्दम पुरी में रहता है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से युवती का लूटा गया मोबाइल बरामद हो गया. इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल ऑटो भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपी से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह पहले किसी आपराधिक घटना में शामिल रहा है या नहीं.