ETV Bharat / bharat

प्यार की तलाश में अवैध तरीके से भारत पहुंची बांग्लादेशी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जहां एक ओर इन दिनों पाकिस्तान से भारत आई महिला सीमा हैदर पूरे में चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में एक बांग्लादेश की युवती का मामला सामने आया है, जो भारत के युवक के प्यार में अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत आ गई. पुलिस ने इस युवती को गिरफ्तार कर लिया है.

woman came to india from bangladesh
बांग्लादेश से भारत आई महिला
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 10:47 PM IST

सिलीगुड़ी: बहुचर्चित पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर कथित तौर पर अपने प्यार सचिन मीना को पाने के लिए पाकिस्तान से भारत आई. प्यार में पड़ने और देशों की सीमाएं भूल जाने की ये कहानी पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है. सीमा और सचिन ने रातों-रात शोहरत कमा ली. इसी तरह एक और युवती सपला अख्तर प्यार की तलाश में भारत आई है. हालांकि, उसकी कहानी में एक ऐसा मोड़ आया, जिसने सपला को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

बांग्लादेशी महिला सपला अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुस आई. युवती प्यार की खातिर अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत आई थी. प्यार के लिए अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने के आरोप में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के प्रधाननगर थाना पुलिस ने युवा बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवती का घर बांग्लादेश के जेसोर जिले में है. सपला को सोशल मीडिया पर भारत के एक युवक (अभी तक अज्ञात) से प्यार हो गया.

इसके बाद करीब ढाई महीने पहले युवती अपने प्रेमी की तलाश में बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुस आई. उसने अपने प्रेमी को ढूंढ लिया और प्रधाननगर थाना क्षेत्र में अपने प्रेमी के साथ खुशी-खुशी दिन बिताने लगी. युवती जीविकोपार्जन के लिए ब्यूटी पार्लर में भी काम कर रही थी. लेकिन एक दिन अचानक युवती को पता चला कि उसका प्रेमी उसे नेपाल बेचने की सोच रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही युवती अपने प्रेमी से बचने के लिए बुधवार की रात सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके पहुंच गई.

एक स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों की नजर सापला पर पड़ी. उन्होंने उससे पूछताछ शुरू की और उसने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश से आई है. इसके बाद स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों ने सपला को प्रधाननगर थाने की पुलिस को सौंप दिया. अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को युवती को गिरफ्तार कर लिया. जब आरोपी युवती को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, तो न्यायाधीश ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उसे रिमांड पर लेने का आदेश दिया.

पुलिस अब इस घटना की जांच में जुट गई है. सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त अखिलेश चतुवेर्दी ने कहा कि युवती भारत-बांग्लादेश सीमा कैसे और कहां से पार कर गई, इसकी जांच की जा रही है. मामले को लेकर बीएसएफ से भी संपर्क किया गया है.

सिलीगुड़ी: बहुचर्चित पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर कथित तौर पर अपने प्यार सचिन मीना को पाने के लिए पाकिस्तान से भारत आई. प्यार में पड़ने और देशों की सीमाएं भूल जाने की ये कहानी पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है. सीमा और सचिन ने रातों-रात शोहरत कमा ली. इसी तरह एक और युवती सपला अख्तर प्यार की तलाश में भारत आई है. हालांकि, उसकी कहानी में एक ऐसा मोड़ आया, जिसने सपला को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

बांग्लादेशी महिला सपला अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुस आई. युवती प्यार की खातिर अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत आई थी. प्यार के लिए अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने के आरोप में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के प्रधाननगर थाना पुलिस ने युवा बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवती का घर बांग्लादेश के जेसोर जिले में है. सपला को सोशल मीडिया पर भारत के एक युवक (अभी तक अज्ञात) से प्यार हो गया.

इसके बाद करीब ढाई महीने पहले युवती अपने प्रेमी की तलाश में बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुस आई. उसने अपने प्रेमी को ढूंढ लिया और प्रधाननगर थाना क्षेत्र में अपने प्रेमी के साथ खुशी-खुशी दिन बिताने लगी. युवती जीविकोपार्जन के लिए ब्यूटी पार्लर में भी काम कर रही थी. लेकिन एक दिन अचानक युवती को पता चला कि उसका प्रेमी उसे नेपाल बेचने की सोच रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही युवती अपने प्रेमी से बचने के लिए बुधवार की रात सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके पहुंच गई.

एक स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों की नजर सापला पर पड़ी. उन्होंने उससे पूछताछ शुरू की और उसने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश से आई है. इसके बाद स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों ने सपला को प्रधाननगर थाने की पुलिस को सौंप दिया. अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को युवती को गिरफ्तार कर लिया. जब आरोपी युवती को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, तो न्यायाधीश ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उसे रिमांड पर लेने का आदेश दिया.

पुलिस अब इस घटना की जांच में जुट गई है. सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त अखिलेश चतुवेर्दी ने कहा कि युवती भारत-बांग्लादेश सीमा कैसे और कहां से पार कर गई, इसकी जांच की जा रही है. मामले को लेकर बीएसएफ से भी संपर्क किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.