ETV Bharat / bharat

सरहद लांघ आई एक और सीमा हैदर, हिंदू युवक से शादी रचा ले गई बांग्लादेश, अब युवक खूनी फोटो भेज मांग रहा मदद - मुरादाबाद की ताजी न्यूज

सीमा हैदर जैसा एक और मामला सामने आया है. एक बांग्लादेशी युवती सरहद लांघकर भारत आ गई और हिंदू युवक से शादी रचाकर उसे अपने साथ अपने देश ले गई. अब युवक अपनी खून से सनी फोटो मां को भेजकर मदद मांग रहा है. चलिए जानते हैं पूरी खबर के बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 3:34 PM IST

मुरादाबादः पाकिस्तान का बॉर्डर पार कर भारत आई सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेश की महिला जूली का मामला सामने आया है. यह मामला सीमा हैदर जैसा ही है. बांग्लादेश से सरहद लांघकर एक युवती मुरादाबाद आई और हिंदू युवक से हिंदू रीतिरिवाज के अनुसार शादी रचा ली. कुछ महीनों बाद वह पति को बांग्लादेश ले गई. बांग्लादेश जाने के बाद युवक अपनी मां और बहन से रुपये की मांग कर रहा है और खुद को मुसीबत में बता रहा है. युवक मां के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी खून से सनी फोटो भेज रहा है. युवक की मां अपने बेटे को वापस भारत लाने के लिए प्रशानिक अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुहार लगा रही है.

पीड़ित की मां ने लगाई ये गुहार.
पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अपना प्यार को पाने के लिए अपने 4 बच्चों के साथ सीमा हैदर भारत आ गई. सीमा हैदर का मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है.

पीड़ित की मां सुनीता के मुताबिक वाट्सअप पर चैटिंग कर बांग्लादेश की जूली को मुरादाबाद के अजय से प्यार हो गया. वह बांग्लादेश से मुरादाबाद आ गई और अजय से उसने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचा ली. कुछ महीने साथ रहने के बाद जूली ने वीजा की सीमा खत्म होने का बहाना बनाया. उसने कहा कि मेरा वीजा खत्म हो गया है. मैं वीजा की सीमा बढ़वाकर वापस आ जाऊंगी. तुम मुझे बांग्लादेश के बॉर्डर यानी कोलकाता छोड़ आओ. जब अजय जूली को बॉर्डर तक छोड़ने गया उसके बाद वह वापस नहीं आया.

सुनीता का कहना है कि बेटे अजय का कुछ समय पहले फोन आया था कि मां मैं बांग्लादेश में हूं, 10 से 15 दिन में वापस आ जाऊंगा. कुछ दिन बाद अजय को फोन दोबारा उसकी बहन के पास आया की मुझे 15 हजार रुपये की सख्त जरूरत है, मैं मुसीबत में हूं. मेरे पास भी फोन आया कि मुझे रुपये की जरूरत है, कुछ रुपये भेज दो और फोन कट गया. उसके बाद सुनीता के व्हाट्सएप नंबर पर उसके बेटे अजय की खून से लथपथ फोटो आई. अब सुनीता अपने बेटे को बांग्लादेश से वापस लाने के लिए दर-दर भटक रही है. पीड़िता ने न्याय पाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है. मांग की है कि उसके बेटे को बांग्लादेश से वापस लाया जाए.

ये भी पढे़ंः सीमा हैदर की साजिश या मोहब्बत का सच आएगा सामने, जानिए यूपी एटीएस का प्लान

ये भी पढे़ंः Seema Haider : सीमा हैदर के कितने फ्रेंड, सहेली ने 'खोली पोल'

मुरादाबादः पाकिस्तान का बॉर्डर पार कर भारत आई सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेश की महिला जूली का मामला सामने आया है. यह मामला सीमा हैदर जैसा ही है. बांग्लादेश से सरहद लांघकर एक युवती मुरादाबाद आई और हिंदू युवक से हिंदू रीतिरिवाज के अनुसार शादी रचा ली. कुछ महीनों बाद वह पति को बांग्लादेश ले गई. बांग्लादेश जाने के बाद युवक अपनी मां और बहन से रुपये की मांग कर रहा है और खुद को मुसीबत में बता रहा है. युवक मां के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी खून से सनी फोटो भेज रहा है. युवक की मां अपने बेटे को वापस भारत लाने के लिए प्रशानिक अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुहार लगा रही है.

पीड़ित की मां ने लगाई ये गुहार.
पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अपना प्यार को पाने के लिए अपने 4 बच्चों के साथ सीमा हैदर भारत आ गई. सीमा हैदर का मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है.

पीड़ित की मां सुनीता के मुताबिक वाट्सअप पर चैटिंग कर बांग्लादेश की जूली को मुरादाबाद के अजय से प्यार हो गया. वह बांग्लादेश से मुरादाबाद आ गई और अजय से उसने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचा ली. कुछ महीने साथ रहने के बाद जूली ने वीजा की सीमा खत्म होने का बहाना बनाया. उसने कहा कि मेरा वीजा खत्म हो गया है. मैं वीजा की सीमा बढ़वाकर वापस आ जाऊंगी. तुम मुझे बांग्लादेश के बॉर्डर यानी कोलकाता छोड़ आओ. जब अजय जूली को बॉर्डर तक छोड़ने गया उसके बाद वह वापस नहीं आया.

सुनीता का कहना है कि बेटे अजय का कुछ समय पहले फोन आया था कि मां मैं बांग्लादेश में हूं, 10 से 15 दिन में वापस आ जाऊंगा. कुछ दिन बाद अजय को फोन दोबारा उसकी बहन के पास आया की मुझे 15 हजार रुपये की सख्त जरूरत है, मैं मुसीबत में हूं. मेरे पास भी फोन आया कि मुझे रुपये की जरूरत है, कुछ रुपये भेज दो और फोन कट गया. उसके बाद सुनीता के व्हाट्सएप नंबर पर उसके बेटे अजय की खून से लथपथ फोटो आई. अब सुनीता अपने बेटे को बांग्लादेश से वापस लाने के लिए दर-दर भटक रही है. पीड़िता ने न्याय पाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है. मांग की है कि उसके बेटे को बांग्लादेश से वापस लाया जाए.

ये भी पढे़ंः सीमा हैदर की साजिश या मोहब्बत का सच आएगा सामने, जानिए यूपी एटीएस का प्लान

ये भी पढे़ंः Seema Haider : सीमा हैदर के कितने फ्रेंड, सहेली ने 'खोली पोल'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.