ETV Bharat / bharat

बांदा में महिला को स्कूटी के साथ ट्रक ने 3 किलोमीटर तक घसीटा, जलकर मौत - कृषि विश्वविद्यालय की महिला कर्मचारी की मौत

बांदा में भी दिल्ली जैसा हादसा हुआ. यहां एक ट्रक ने एक स्कूटी सवार कृषि विश्वविद्यालय की महिला कर्मचारी को टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रक 3 किलोमीटर तक महिला को घसीटता हुआ ले गया. इससे ट्रक और स्कूटी में आग लग गई. इसमें महिला कर्मचारी की जलकर मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bhara woman die in accident विश्वविद्यालय की महिला कर्मचारी banda road accident truck dragged scooty 3 kilometers university female employee to death truck dragged scooty in banda बांदा की खबरें t
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 9:54 AM IST

बांदा में भी दिल्ली जैसा हादसा हुआ

बांदाः जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें स्कूटी सवार कृषि विश्वविद्यालय की महिला कर्मचारी की मौत हो गई. घटना इतनी भयावह थी कि स्कूटी को टक्कर मारने के बाद ट्रक ने लगभग 3 किलोमीटर तक घसीटा. इस दौरान स्कूटी व ट्रक में लगी आग के बाद महिला कर्मचारी जिंदा जल गई. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

विश्वविद्यालय के छात्रों व कर्मचारियों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया. कई वाहनों में उन्होंने तोड़फोड़ की. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने ट्रक व स्कूटी में लगी आग को बुझाया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों और कर्मचारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

बता दें कि यह हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव से बुधवार की देर शाम सामने आया है. कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की महिला कर्मचारी पुष्पा विश्वविद्यालय से मवई गांव स्थित पेट्रोल पंप पर स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए जा रही थी. जैसे ही वह मवई बाईपास पर पहुंची, एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. इससे स्कूटी और स्कूटी सवार महिला कर्मचारी ट्रक के नीचे फंस गई. लेकिन, चालक ने ट्रक नहीं रोका और लगभग 3 किलोमीटर तक वह स्कूटी व महिला कर्मचारी को घसीटते हुए ले गया. इस दौरान जब स्कूटी व ट्रक में आग लग गई तब ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया. वहीं, स्कूटी और ट्रक समेत महिला जिंदा जल गई.

इसकी सूचना मिलते ही कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और छात्रों ने प्रदर्शन किया और हाईवे पर जाम लगाने के साथ ही कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की. घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र और उप जिलाधिकारी सूरज शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. इन लोगों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. यह महिला लखनऊ की रहने वाली थी. इसके पति की पिछले साल मौत हो गई थी. पति की जगह ही इसे नौकरी मिली थी.

उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा ने बताया कि एक महिला की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी. इसके बाद कुछ लोग आक्रोशित होकर प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी मांग थी कि चौराहे पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराई जाए. साथ ही यहां पर स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं. इनकी मांगों को मान लिया गया है और उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- कौशांबी में छात्रा को टक्कर मार 200 मीटर तक घसीट ले गई कार

बांदा में भी दिल्ली जैसा हादसा हुआ

बांदाः जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें स्कूटी सवार कृषि विश्वविद्यालय की महिला कर्मचारी की मौत हो गई. घटना इतनी भयावह थी कि स्कूटी को टक्कर मारने के बाद ट्रक ने लगभग 3 किलोमीटर तक घसीटा. इस दौरान स्कूटी व ट्रक में लगी आग के बाद महिला कर्मचारी जिंदा जल गई. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

विश्वविद्यालय के छात्रों व कर्मचारियों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया. कई वाहनों में उन्होंने तोड़फोड़ की. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने ट्रक व स्कूटी में लगी आग को बुझाया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों और कर्मचारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

बता दें कि यह हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव से बुधवार की देर शाम सामने आया है. कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की महिला कर्मचारी पुष्पा विश्वविद्यालय से मवई गांव स्थित पेट्रोल पंप पर स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए जा रही थी. जैसे ही वह मवई बाईपास पर पहुंची, एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. इससे स्कूटी और स्कूटी सवार महिला कर्मचारी ट्रक के नीचे फंस गई. लेकिन, चालक ने ट्रक नहीं रोका और लगभग 3 किलोमीटर तक वह स्कूटी व महिला कर्मचारी को घसीटते हुए ले गया. इस दौरान जब स्कूटी व ट्रक में आग लग गई तब ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया. वहीं, स्कूटी और ट्रक समेत महिला जिंदा जल गई.

इसकी सूचना मिलते ही कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और छात्रों ने प्रदर्शन किया और हाईवे पर जाम लगाने के साथ ही कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की. घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र और उप जिलाधिकारी सूरज शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. इन लोगों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. यह महिला लखनऊ की रहने वाली थी. इसके पति की पिछले साल मौत हो गई थी. पति की जगह ही इसे नौकरी मिली थी.

उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा ने बताया कि एक महिला की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी. इसके बाद कुछ लोग आक्रोशित होकर प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी मांग थी कि चौराहे पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराई जाए. साथ ही यहां पर स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं. इनकी मांगों को मान लिया गया है और उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- कौशांबी में छात्रा को टक्कर मार 200 मीटर तक घसीट ले गई कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.