ETV Bharat / bharat

ओडिशा ट्रेन हादसा: मरने वालों की संख्या 289 हुई, बिहार के यात्री की इलाज के दौरान मौत

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है. बिहार के एक यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Etv BharatBalasore Train Tragedy: Death toll mount to 289, Bihar passenger died under treatment
Etv Bharatओडिशा ट्रेन हादसा: मरने वालों की संख्या 289 हुई, बिहार के यात्री की इलाज के दौरान मौत
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 2:13 PM IST

कटक: ओडिशा के बालासोर में दुखद ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 289 हो गई. इस भीषण हादसे के 11 दिनों बाद इलाज के दौरान बिहार के रहने वाले एक यात्री ने आज दम तोड़ दिया. उसका इलाज ओडिशा के एससीबी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. इस हादसे में घायल हुए 81 यात्रियों का अभी भी इसी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के दौरान एक घायल यात्री की मौत हो गई. यात्री की पहचान बिहार के रहने वाले विजय पासवान के रूप में हुई है. यहां एससीबी में इलाज के लिए भर्ती कराए गए घायलों में यह पहली मौत दर्ज की गई है. पासवान को पहले 2 जून को ट्रेन दुर्घटना के दिन गंभीर हालत में एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. कटक में एससीबी के सेंट्रल आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था. फिलहाल ओडिशा ट्रेन हादसे में घायल हुए 81 यात्रियों का एससीबी में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Odisha Train Tragedy: घायलों से मिलने भुवनेश्वर अस्पताल पहुंचीं CM ममता बनर्जी

उल्लेखनीय है कि ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई और इसके कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके बाद वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस भी इसकी चपेट में आ गई. इस भीषण दुर्घटना का कारण मानवीय भूल बताया जा रहा है. फिलहाल सीबीआई इस मामले की गहराई से जांच में जुटी है. इस घटना में करीब एक हजार यात्री घायल हो गए थे. वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा देने का आश्वासन दिया है.

कटक: ओडिशा के बालासोर में दुखद ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 289 हो गई. इस भीषण हादसे के 11 दिनों बाद इलाज के दौरान बिहार के रहने वाले एक यात्री ने आज दम तोड़ दिया. उसका इलाज ओडिशा के एससीबी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. इस हादसे में घायल हुए 81 यात्रियों का अभी भी इसी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के दौरान एक घायल यात्री की मौत हो गई. यात्री की पहचान बिहार के रहने वाले विजय पासवान के रूप में हुई है. यहां एससीबी में इलाज के लिए भर्ती कराए गए घायलों में यह पहली मौत दर्ज की गई है. पासवान को पहले 2 जून को ट्रेन दुर्घटना के दिन गंभीर हालत में एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. कटक में एससीबी के सेंट्रल आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था. फिलहाल ओडिशा ट्रेन हादसे में घायल हुए 81 यात्रियों का एससीबी में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Odisha Train Tragedy: घायलों से मिलने भुवनेश्वर अस्पताल पहुंचीं CM ममता बनर्जी

उल्लेखनीय है कि ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई और इसके कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके बाद वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस भी इसकी चपेट में आ गई. इस भीषण दुर्घटना का कारण मानवीय भूल बताया जा रहा है. फिलहाल सीबीआई इस मामले की गहराई से जांच में जुटी है. इस घटना में करीब एक हजार यात्री घायल हो गए थे. वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा देने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.