मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने यूपीए अध्यक्ष के मुद्दे को लेकर दिए गए शिवसेना सांसद संजय राउत के बयान पर पलटवार किया है.
उन्होंने कहा, सोनिया गांधी यूपीए प्रमुख रहेंगी, यह संजय राउत के बयान से नहीं बदलेगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और पार्टी ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. कांग्रेस आगे जरूर बढ़ेगी. कांग्रेस के पास राष्ट्र और यूपीए का नेतृत्व करने की क्षमता है. यूपीए का नेतृत्व सोनिया गांधी करेंगी. संप्रग सहयोगी तय करेगा कि गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा.
पढ़ें :- थोराट की जगह पटोले को महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख बनाने से शिवसेना नाखुश !
बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अब लकवाग्रस्त हो गया है, इसलिए शरद पवार जैसे एक गैर कांग्रेसी नेता को गठबंधन का प्रमुख बनाया जाना चाहिए.
संजय राउत ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में यह बयान दिया. उन्होंने कहा, संप्रग अब लकवाग्रस्त हो गया है. मुझे लगता है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को राष्ट्रीय स्तर पर संप्रग का नेतृत्व करना चाहिए.