इंदौर: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर दलित समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने डीआईजी से अभिनेत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है.
- चेहरे की सुंदरता को लेकर अपलोड किया वीडियो
अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता वीडियो में सुंदरता के नाम पर दलित समाज का अपमान कर रही हैं. अखिल भारतीय बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है और डीआईजी से पूरे मामले को लेकर मुलाकात भी की. वायरल वीडियो से संबंधित कुछ दस्तावेज भी आला अधिकारियों को सौंपे है. जिसमें वह चेहरे की सुंदरता के लिए दलित समाज को लेकर जो कह रही है वह समाज के लोगों के अनुसार अपमानजनक है. परमार का कहना है कि यह एट्रोसिटी एक्ट दो समुदाय में विवाद फैलाना और आईटी एक्ट का मामला है. पुलिस को तत्काल केस दर्ज कर आपोरी को गिरफ्तार करना चाहिए.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अय्यर ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
- पहले भी इंदौर में इस तरह के मामले आ चुके है सामने
इंदौर में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, पिछले दिनों ही एक वेब सीरीज की फिल्म को लेकर इंदौर के अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने फिल्म निर्माता एकता कपूर के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया था. फिलहाल यह दूसरा मामला है जब किसी अभिनेत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर एक समाज के प्रति वायरल हो रहा है और अब पूरा मामला जैसे ही सामने आया है, तो संबंधित समाज ने पूरे मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारियों को शिकायत की है.