बेंगलुरु : पिछले साल 11 अगस्त को शहर के डीजे हेली क्षेत्र में कथित तौर पर ईशनिंदा विरोधी प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के सिलसिले में 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें 195 पर यूएपीए और अन्य सख्त कानून के तहत कार्रवाई की गई.
इस संबंध में शहर के सामाजिक संगठन मुस्लिम मुत्तहिदा महाज और विभिन्न वकीलों ने आरोपियों को रिहा करने के प्रयास किए हैं.
इस संबंध में 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए एडवोकेट मुहम्मद ताहिर ने कहा कि 156 मामलों में जमानत दी गई है.
पढ़ें- कर्नाटक ने केरल से लगी सीमाएं फिर कीं बंद, बढ़ी लोगों की मुश्किलें
वकील मुहम्मद ताहिर का कहना है कि राजनीतिक साजिश के तहद सैकड़ों निर्दोष लोगों को फंसाया गया है.