ETV Bharat / bharat

बदरुद्दीन अजमल ने कांग्रेस, टीएमसी से नीतीश कुमार के 'महागठबंधन' में शामिल होने का आग्रह किया - एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल

एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल (AIUDF chief Badruddin Ajmal) ने भाजपा को हराने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के नेतृत्व वाले महागठबंधन में टीएमसी के शामिल होने आह्वान किया.

Badruddin Ajmal
बदरुद्दीन अजमल
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 3:21 PM IST

गुवाहाटी : एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल (AIUDF chief Badruddin Ajmal) ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के नेतृत्व वाले 'महागठबंधन' का स्वागत किया और कांग्रेस तथा ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस से 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के लिए विपक्षी समूह में शामिल होने का आह्वान किया.

धुबरी निर्वाचन क्षेत्र से ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के लोकसभा सदस्य अजमल ने कहा कि कुमार और 'महागठबंधन' के नेता समूह के विस्तार की संभावनाओं का पता लगाने के लिए अगले महीने असम का दौरा करेंगे. कांग्रेस बिहार में महागठबंधन का हिस्सा है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'जब वे आएंगे, मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस (असम में) और ममता बनर्जी महागठबंधन में शामिल होंगी. हमारी साझा दुश्मन भाजपा है और हम मिलकर उन्हें 2024 में हरा पाएंगे.'

अजमल ने असम में पंचायत और लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पूर्व सहयोगी कांग्रेस के साथ फिर से गठबंधन करने की मांग की ताकि उनके साझा दुश्मन भाजपा को हराया जा सके.

गुवाहाटी : एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल (AIUDF chief Badruddin Ajmal) ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के नेतृत्व वाले 'महागठबंधन' का स्वागत किया और कांग्रेस तथा ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस से 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के लिए विपक्षी समूह में शामिल होने का आह्वान किया.

धुबरी निर्वाचन क्षेत्र से ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के लोकसभा सदस्य अजमल ने कहा कि कुमार और 'महागठबंधन' के नेता समूह के विस्तार की संभावनाओं का पता लगाने के लिए अगले महीने असम का दौरा करेंगे. कांग्रेस बिहार में महागठबंधन का हिस्सा है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'जब वे आएंगे, मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस (असम में) और ममता बनर्जी महागठबंधन में शामिल होंगी. हमारी साझा दुश्मन भाजपा है और हम मिलकर उन्हें 2024 में हरा पाएंगे.'

अजमल ने असम में पंचायत और लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पूर्व सहयोगी कांग्रेस के साथ फिर से गठबंधन करने की मांग की ताकि उनके साझा दुश्मन भाजपा को हराया जा सके.

ये भी पढ़ें - '2024 में केंद्र में लहराएगा महागठबंधन का झंडा' ..तेज प्रताप यादव की एक और भविष्यवाणी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.