श्रीनगर : मौसम के पूर्वानुमान के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा में आने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए अपील जारी की है. प्रशासन ने ऐसे यात्रियों से 5 अगस्त से तक अमरनाथ यात्रा के लिए पहुंचने का निवेदन किया है. जम्मू कश्मीर सरकार ने अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन की योजना बना रहे यात्रियों के लिए बीते दिनों एक अपील जारी की है. प्रशासन ने ऐसे सभी यात्रियों से 5 अगस्त से पहले-पहले यात्रा के लिए आने को कहा है. प्रशासन ने कहा कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि जम्मू और कश्मीर में 5 अगस्त के बाद के दिनों में तेज बारिश होने का अनुमान है.
पढ़ें: जम्मू कश्मीर में नार्को-आतंकवाद बन रहा बड़ी चुनौती : मनोज सिन्हा
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने मंगलवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि इस वर्ष तीन लाख से ज्यादा बाबा बर्फानी के भक्तों ने बाबा के दर्शन किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष गर्मी के कारण बाबा का वह स्वरूप नही हैं और प्रकृति भी साथ नहीं दे रही. इस वजह से काफी इलाकों में बहुत बारिश हुई हैं. उपराज्यपाल ने कहा कि वह यात्रियों से आग्रह करते हैं कि जिनको अभी दर्शन करना हैं वह 5 अगस्त से पहले दर्शन करने के लिए पहुंच जाए. क्योंकि उसके बाद मौसम अनुकूल नहीं दिख रहा.
पढ़ें : सेना के बहादुर डॉग 'एक्सल' को दी गई श्रद्धांजलि
असल में उपराज्यपालमनोज सिंहा ने यहां श्रीनगर में स्थित दशनमी अखाड़ा में अमरनाथ यात्रा की छड़ी की अंतिम पूजा की. जोकि नाग पंचमी के अवसर पर होती हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह परम्परा रही हैं कि नाग पंचमी के दिन जो छड़ी मुबारक हैं, उसकी पूजा होती हैं. और फिर अमरनाथ यात्रा के समापन के अवसर पर महाराज जी छड़ी लेकर के जाते हैं. वह पूजा यहां संपन हुई. उन्होंने कहा कि यह एक सुखद संझोग हैं कि लगभग तीन लाख से ज्यादा देश भर के श्रद्धालुओं ने अभी तक बाबा के दर्शन किए हैं.