ETV Bharat / bharat

खेलते समय पानी से भरी बाल्टी में गिरी डेढ़ साल की बच्ची, मौत

केरल में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां एक डेढ़ साल की बच्ची की पानी की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई (girl drowns in bucket of water). राज्य में एक महीने के भीतर ऐसी दूसरी घटना है जब किसी बच्चे की इस तरह के हादसे में जान चली गई.

girl drowns in bucket of water
बाल्टी में गिरी डेढ़ साल की बच्ची
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 8:43 AM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में एक डेढ़ साल की बच्ची की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई. ये हादसा मंगलवार की शाम को अनाद के पास हुआ. बच्ची की पहचान परयमकावु के पास शामना मंजिल के रहने वाले सिद्दीकी-सजीनामोल दंपति की बेटी नीमा फातिमा के रूप में हुई है. राज्य में एक महीने के भीतर ऐसी दूसरी घटना है, जब किसी बच्चे की इस तरह जान चली गई.

घटना के वक्त घर में सिर्फ मां और बच्ची ही थे. बच्ची की मां सजीना नमाज पढ़ रही थी उसी दौरान नीमा खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी तक पहुंच गई. मां को इसकी भनक तक नहीं लगी. नमाज के बाद जब बच्ची नहीं दिखी तो मां का ध्यान उसकी ओर गया. बच्ची को सरकारी अस्पताल के पास ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. दंपति की दो और बेटियां आलिया फातिमा और आसन फातिमा हैं. इससे पहले 23 मई को कोट्टयम में बच्ची भाग्या की इसी तरह से डूबने से मौत हो गई थी.

तिरुवनंतपुरम : केरल में एक डेढ़ साल की बच्ची की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई. ये हादसा मंगलवार की शाम को अनाद के पास हुआ. बच्ची की पहचान परयमकावु के पास शामना मंजिल के रहने वाले सिद्दीकी-सजीनामोल दंपति की बेटी नीमा फातिमा के रूप में हुई है. राज्य में एक महीने के भीतर ऐसी दूसरी घटना है, जब किसी बच्चे की इस तरह जान चली गई.

घटना के वक्त घर में सिर्फ मां और बच्ची ही थे. बच्ची की मां सजीना नमाज पढ़ रही थी उसी दौरान नीमा खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी तक पहुंच गई. मां को इसकी भनक तक नहीं लगी. नमाज के बाद जब बच्ची नहीं दिखी तो मां का ध्यान उसकी ओर गया. बच्ची को सरकारी अस्पताल के पास ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. दंपति की दो और बेटियां आलिया फातिमा और आसन फातिमा हैं. इससे पहले 23 मई को कोट्टयम में बच्ची भाग्या की इसी तरह से डूबने से मौत हो गई थी.

पढ़ें- दर्दनाक हादसा: पानी भरी बाल्टी में औंधे मुंह गिरी 1 साल की बच्ची, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.