शिवमोगा : कर्नाटक में हार्ले डेविडसन बाइक पर सवार साढ़े सात महीने की गर्भवती महिला का वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं (pregnant woman riding on Harley Davidson bike).
पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए पति ने हार्ले डेविडसन बाइक की सवारी करने का फोटोशूट कराया है (Harley Davidson bike and baby bump photo).
रक्षिता ने यह फोटोशूट अपने पति के सहयोग से किया है. उसने बेबी बंप के साथ लग्जरी बाइक चलाने के अलावा तरह-तरह के पोज में फोटो भी खिंचवाए हैं.
बेबी बंप फोटोशूट कुछ अलग तरीके से करने की चाहत रखने वाली रक्षिता ने लग्जरी बाइक के साथ फोटोशूट कराया है. बेबी बंप फोटोशूट इन दिनों चलन में है और रक्षिता ही शायद पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने इस महंगी बाइक की सवारी के साथ ऐसा किया है.
पति ने पूरी की पत्नी की इच्छा : रक्षिता के पति मोहित चक्रवर्ती ने बताया कि 'प्रेग्नेंसी से पहले मेरी पत्नी रक्षिता ने मुझे हार्ले डेविडसन बाइक पर फोटोशूट कराने को कहा था. उसकी इच्छा के मुताबिक गर्भवती होने के बाद मैंने उसकी बातों को याद करते हुए फोटो शूट किया. मैं अपने दोस्त की बाइक लेकर आया और फोटोशूट कराया. इससे रक्षिता बहुत खुश हुई. उसकी खुशी ही मेरी खुशी है.'
पढ़ें- केरल में दुल्हन ने बीच सड़क पर करवाया फोटोशूट, कड़ा संदेश देने की कोशिश