ETV Bharat / bharat

एअर इंडिया के लंदन-कोचीन विमान में बच्चे का जन्म, प्लेन को फ्रैंकफर्ट में उतारा गया - नई दिल्ली

ब्रिटेन के लंदन से कोचीन आ रहे एअर इंडिया के विमान में एक बच्चे का जन्म हुआ. जो विमान में सवार 200 यात्रियों के लिए एक सुखद आश्चर्य की बात थी.

Baby born
Baby born
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 2:19 AM IST

नई दिल्ली : ब्रिटेन के लंदन से कोचीन आ रहे एअर इंडिया के विमान में एक बच्चे का जन्म हुआ. एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान संख्या एआई 150 पर सवार दो चिकित्सकों और चार नर्सों ने महिला यात्री को समय पूर्व बच्चे के जन्म में मदद की.

चूंकि महिला को चिकित्सीय देखभाल की जरूरत थी इसलिए विमान को फ्रैंकफर्ट के लिए मोड़ दिया गया. महिला, नवजात और एक अन्य यात्री उतर गए और उन्हें फ्रैंकफर्ट के एक अस्पताल में ले जाया गया. बाद में विमान कोचीन के लिए रवाना हो गया.

जब फ्लाइट काला सागर के ऊपर से भारत जा रही थी, तब महिला को प्रसव पीड़ा हुई. एहतियाती कदम उठाते हुए विमान को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया ताकि महिला को तुरंत इलाज मिल सके. प्रवक्ता ने कहा कि नवजात का स्वास्थ्य ठीक है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली : फुट ओवर ब्रिज के नीचे फंसा एयर इंडिया का विमान, नजारा देख हैरान रह गये लोग

जानकारी के अनुसार विमान में कुल 210 यात्री सवार थे जिसमें 193 इकॉनमी क्लास के और 11 बिजनेस क्साल पैसेंजर थे. प्रवक्ता ने कहा कि एअर इंडिया का विमान मां, नवजात और एक अन्य यात्री को बाद में फ्रैंकफर्ट से कोचीन लाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : ब्रिटेन के लंदन से कोचीन आ रहे एअर इंडिया के विमान में एक बच्चे का जन्म हुआ. एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान संख्या एआई 150 पर सवार दो चिकित्सकों और चार नर्सों ने महिला यात्री को समय पूर्व बच्चे के जन्म में मदद की.

चूंकि महिला को चिकित्सीय देखभाल की जरूरत थी इसलिए विमान को फ्रैंकफर्ट के लिए मोड़ दिया गया. महिला, नवजात और एक अन्य यात्री उतर गए और उन्हें फ्रैंकफर्ट के एक अस्पताल में ले जाया गया. बाद में विमान कोचीन के लिए रवाना हो गया.

जब फ्लाइट काला सागर के ऊपर से भारत जा रही थी, तब महिला को प्रसव पीड़ा हुई. एहतियाती कदम उठाते हुए विमान को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया ताकि महिला को तुरंत इलाज मिल सके. प्रवक्ता ने कहा कि नवजात का स्वास्थ्य ठीक है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली : फुट ओवर ब्रिज के नीचे फंसा एयर इंडिया का विमान, नजारा देख हैरान रह गये लोग

जानकारी के अनुसार विमान में कुल 210 यात्री सवार थे जिसमें 193 इकॉनमी क्लास के और 11 बिजनेस क्साल पैसेंजर थे. प्रवक्ता ने कहा कि एअर इंडिया का विमान मां, नवजात और एक अन्य यात्री को बाद में फ्रैंकफर्ट से कोचीन लाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.