कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा चोरों का राजनीतिक दल है. उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा के निर्वाचित लोकसभा सदस्य बाबुल सुप्रियो और लॉकेट चटर्जी रोज वैली चिटफंड घोटाले और नारदा जैसे वित्तीय घोटालों में शामिल थे.
बता दें कि सुप्रियो और चटर्जी दोनों इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस मुद्दे पर ममता बनर्जी ने कहा कि चूंकि भाजपा के पास उम्मीदवार नहीं हैं, इसलिए लोकसभा सदस्यों को विधानसभा चुनाव में उतार रही है.
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चिनसुराह में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में एक ही उम्मीदवार उतारे हैं. उन्होंने कहा, अब विधानसभा चुनाव लोकसभा सदस्य लड़ रहे हैं. आगे वे पंचायत चुनाव और यहां तक कि स्कूल समिति चुनाव भी लड़ेंगे. भाजपा के पास कोई स्थानीय नेता नहीं है और इसलिए वह बार-बार एक ही उम्मीदवार को मैदान में उतार रही है.
पढ़ें :- पीएम मोदी ने ममता से पूछा, क्या दीदी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से भी नामांकन करोगी ?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि वित्तीय घोटालों में शामिल होने के बावजूद सुप्रियो और चटर्जी के खिलाफ कभी भी मामले दर्ज नहीं किए गए. वे अभी भी सांसद या विधायक बन जाते हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 2019 में हुगली लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस को बीजेपी ने हरा दिया था. लोग यह गलती न दोहराएं.