ETV Bharat / bharat

काशी बाबा विश्वनाथ का लोकार्पण 13 को, महाप्रसादम बनाने में जुटी 11 महिलाओं की स्पेशल टीम

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 13 दिसम्बर से काशी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आने वाले हर श्रद्धालु के लिए महाप्रसादम तैयार किया जा रहा है. 11 महिलाओं की टीम दिन-रात जागकर महाप्रसादम में चढ़ने वाले लड्डू को बनाने में जुटी हैं. इस तरह से महिलाएं आत्मनिर्भर भी बन रही हैं.

women preparing mahaprasadam (etv bharat photo)
महाप्रसादम बनाने में जुटी महिलाएं (ईटीवी भारत फोटो)
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 8:09 AM IST

वाराणसी : उत्तर प्रदेश स्थित विश्वनाथ धाम नए कलेवर में सामने आ रहा है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. 13 दिसम्बर से श्रद्धालु यहां बाबा के दर्शन को पहुंचने लगेंगे. वहीं, शिव की नगरी काशी में विश्वनाथ धाम के नए कलेवर को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. उत्साह ऐसा कि मानो फिर से दीपावली आ गई हो. हर कोई इस उत्सव में अपनी हिस्सेदारी निभा रहा है. ऐसे में 11 महिलाओं की स्पेशल टीम ने बाबा को चढ़ाये जाने वाले महाप्रसादम को बनाने का संकल्प लिया है. ताकि यहां आने वाला हर भक्त बाबा के इस महाप्रसाद को प्राप्त कर सकें.

मंदिर प्रशासन की तरफ से इस टीम को तैयार किया गया है. साथ ही इन्हें इसके माध्यम से रोजगार भी दिया जा रहा है, ताकि ये महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें. लेकिन बाबा की भक्ति कुछ ऐसी है कि महिलाएं इस वक्त दिन-रात जागकर महाप्रसादम में चढ़ने वाले लड्डू को बना रही हैं. कौन हैं ये महिलाएं और कैसे वह इस प्रसाद को बनाती हैं, देखिए इस स्पेशल रिपोर्ट.

स्पेशल 11 टीम तैयार कर रही महाप्रसादम, जानें खासियत

स्पेशल 11 तैयार कर रही महाप्रसादम

बाबा विश्वनाथ धाम के तैयार होने की सूचना मात्र से धर्म नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. 13 दिसम्बर से आने वाले हर भक्त को बाबा का प्रसाद जो लड्डू के रूप में चढ़ता है, उसे भक्तों को मुहैया कराया जा सके, इसके लिए महाप्रसादम का महाभोग तैयार किया जा रहा है. वाराणसी के लहरतारा स्थित एक हॉल में इस प्रसाद को बनाने की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है, जिसमें मंदिर प्रशासन ने 11 महिलाओं की टीम बनाई है. ये महिलाएं पूरी शुद्धता के साथ लड्डू तैयार कर रही हैं.

ऐसे बनता है बाबा का प्रसाद

महिलाओं ने बताया कि 10 किलो लड्डू बनाने में उन्हें एक से दो घंटे लगते है. बाबा के प्रसाद में रवा, बेसन, ड्राई फ्रूट, देशी घी, शहद, शीरा आदि सामानों का प्रयोग होता है. सबसे पहले आटा, सूजी, बेसन को घी में भूना जाता है. उसके बाद ड्राई फ्रूट, शीरा, शहद, घी डालकर लड्डू बनाया जाता है. उन्होंने बताया कि हम प्रसाद में साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखते हैं क्योंकि यह कोई साधारण लड्डू नहीं बल्कि नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ का प्रसाद है. यह हम सब का सौभाग्य हैं कि हमें ये कार्य करने को मिल रहा है.

महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर

महिलाओं ने बताया कि इस काम से जहां एक ओर बाबा के प्रति हमारी श्रद्धा पूरी होती है तो वहीं, हम सभी महिलाएं आत्मनिर्भर भी हो रही हैं. बाबा की कृपा से हम सब इस रोजगार से जुड़े और हम 11 महिलाएं इससे अपना और अपने परिवार का भरणपोषण कर रहे हैं. इसके लिए हम प्रधानमंत्री जी का भी शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने बाबा के भव्य स्वरूप को साकार किया है और अब वो इसकी सौगात हम सभी को देंगे.

वाराणसी : उत्तर प्रदेश स्थित विश्वनाथ धाम नए कलेवर में सामने आ रहा है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. 13 दिसम्बर से श्रद्धालु यहां बाबा के दर्शन को पहुंचने लगेंगे. वहीं, शिव की नगरी काशी में विश्वनाथ धाम के नए कलेवर को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. उत्साह ऐसा कि मानो फिर से दीपावली आ गई हो. हर कोई इस उत्सव में अपनी हिस्सेदारी निभा रहा है. ऐसे में 11 महिलाओं की स्पेशल टीम ने बाबा को चढ़ाये जाने वाले महाप्रसादम को बनाने का संकल्प लिया है. ताकि यहां आने वाला हर भक्त बाबा के इस महाप्रसाद को प्राप्त कर सकें.

मंदिर प्रशासन की तरफ से इस टीम को तैयार किया गया है. साथ ही इन्हें इसके माध्यम से रोजगार भी दिया जा रहा है, ताकि ये महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें. लेकिन बाबा की भक्ति कुछ ऐसी है कि महिलाएं इस वक्त दिन-रात जागकर महाप्रसादम में चढ़ने वाले लड्डू को बना रही हैं. कौन हैं ये महिलाएं और कैसे वह इस प्रसाद को बनाती हैं, देखिए इस स्पेशल रिपोर्ट.

स्पेशल 11 टीम तैयार कर रही महाप्रसादम, जानें खासियत

स्पेशल 11 तैयार कर रही महाप्रसादम

बाबा विश्वनाथ धाम के तैयार होने की सूचना मात्र से धर्म नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. 13 दिसम्बर से आने वाले हर भक्त को बाबा का प्रसाद जो लड्डू के रूप में चढ़ता है, उसे भक्तों को मुहैया कराया जा सके, इसके लिए महाप्रसादम का महाभोग तैयार किया जा रहा है. वाराणसी के लहरतारा स्थित एक हॉल में इस प्रसाद को बनाने की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है, जिसमें मंदिर प्रशासन ने 11 महिलाओं की टीम बनाई है. ये महिलाएं पूरी शुद्धता के साथ लड्डू तैयार कर रही हैं.

ऐसे बनता है बाबा का प्रसाद

महिलाओं ने बताया कि 10 किलो लड्डू बनाने में उन्हें एक से दो घंटे लगते है. बाबा के प्रसाद में रवा, बेसन, ड्राई फ्रूट, देशी घी, शहद, शीरा आदि सामानों का प्रयोग होता है. सबसे पहले आटा, सूजी, बेसन को घी में भूना जाता है. उसके बाद ड्राई फ्रूट, शीरा, शहद, घी डालकर लड्डू बनाया जाता है. उन्होंने बताया कि हम प्रसाद में साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखते हैं क्योंकि यह कोई साधारण लड्डू नहीं बल्कि नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ का प्रसाद है. यह हम सब का सौभाग्य हैं कि हमें ये कार्य करने को मिल रहा है.

महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर

महिलाओं ने बताया कि इस काम से जहां एक ओर बाबा के प्रति हमारी श्रद्धा पूरी होती है तो वहीं, हम सभी महिलाएं आत्मनिर्भर भी हो रही हैं. बाबा की कृपा से हम सब इस रोजगार से जुड़े और हम 11 महिलाएं इससे अपना और अपने परिवार का भरणपोषण कर रहे हैं. इसके लिए हम प्रधानमंत्री जी का भी शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने बाबा के भव्य स्वरूप को साकार किया है और अब वो इसकी सौगात हम सभी को देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.