ETV Bharat / bharat

बाबा ने अक्षय कुमार का वीडियो शेयर कर ऐलोपैथ के खिलाफ युद्ध को दी धार - baba ramdev shared actor akshay kumar video

बाबा रामदेव ने अक्षय कुमार का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अक्षय कुमार आयुर्वेद और भारतीय नेचुरोपैथी की तारीफ कर रहे हैं.

akshay-kumar
akshay-kumar
author img

By

Published : May 31, 2021, 8:01 PM IST

देहरादून : योग गुरु स्वामी रामदेव और आईएमए के बीच छिड़ी जंग का लेवल अब हाई होता जा रहा है. मामले में ना रामदेव पीछे हटने के लिए तैयार हैं और ना ही डॉक्टरों की संस्था. रामदेव के ऊपर भले ही मुकदमे दर्ज हो गए हों, या उनको मानहानि का नोटिस थमा दिया गया हो. लेकिन बाबा हैं कि हर रोज नया शिगूफा छोड़कर इस जंग में और तड़का लगा देते हैं.

कल बाबा रामदेव ने बॉलीवुड स्टार आमिर खान के सत्यमेव जयते कार्यक्रम की वीडियो डालकर सवाल किए थे कि 'अगर हिम्मत है तो अमीर खान के ऊपर भी कार्रवाई और उनके खिलाफ भी आवाज उठाकर दिखाइए'. बाबा रामदेव रोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कभी अपने समर्थन में डॉक्टरों की वीडियो डाल रहे हैं. तो कभी आयुर्वेद के गुण बता रहे हैं.

बाबा रामदेव ने जारी किया अक्षय कुमार का वीडियो.

अक्षय कुमार का वीडियो किया अपलोड

अब बाबा रामदेव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अक्षय कुमार का एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार आयुर्वेद और भारतीय सभ्यता से इलाज को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद साफ जाहिर होता है कि बाबा रामदेव ना केवल अब जाने-माने लोगों का समर्थन जुटाने में लग गए हैं. बल्कि हो सकता है कि बाबा रामदेव अब इस प्लानिंग के तहत आगे बढ़ रहे हो कि कैसे आईएमए को जवाब दिया जाए.

बाबा रामदेव ने अक्षय कुमार का जो वीडियो अपलोड किया है. उसमें अक्षय कुमार यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि बीते दिनों वह एक आयुर्वेद सेंटर में गए थे. उस आयुर्वेद सेंटर में मात्र वही इंडियन थे. जबकि सारे विदेशी लोग थे. हमारे भारतीय इलाज करवाने के लिए बड़े-बड़े अस्पतालों और विदेशों में जाते हैं, जबकि हर मर्ज का इलाज हमारे भारत में और आयुर्वेद में है.

आयुर्वेद और नेचुरोपैथी का समर्थन

अक्षय कुमार भले ही बाबा रामदेव का नाम ना ले रहे हों, लेकिन उनका पूरा वीडियो आयुर्वेद और नेचुरोपैथी के समर्थन में है. बाबा रामदेव का बिना नाम लिए अक्षय कुमार ने यह तक कहा कि वह इस वीडियो के माध्यम से किसी कंपनी या सेंटर का प्रचार नहीं कर रहे हैं. बल्कि वह खुद बता रहे हैं इंसान को अपनी बॉडी का ब्रांड अंबेसडर खुद बनना चाहिए.

पढ़ेंः कभी बाबा रामदेव का करीबी रहा पहलवान सुशील, किया था पतंजलि का विज्ञापन

देहरादून : योग गुरु स्वामी रामदेव और आईएमए के बीच छिड़ी जंग का लेवल अब हाई होता जा रहा है. मामले में ना रामदेव पीछे हटने के लिए तैयार हैं और ना ही डॉक्टरों की संस्था. रामदेव के ऊपर भले ही मुकदमे दर्ज हो गए हों, या उनको मानहानि का नोटिस थमा दिया गया हो. लेकिन बाबा हैं कि हर रोज नया शिगूफा छोड़कर इस जंग में और तड़का लगा देते हैं.

कल बाबा रामदेव ने बॉलीवुड स्टार आमिर खान के सत्यमेव जयते कार्यक्रम की वीडियो डालकर सवाल किए थे कि 'अगर हिम्मत है तो अमीर खान के ऊपर भी कार्रवाई और उनके खिलाफ भी आवाज उठाकर दिखाइए'. बाबा रामदेव रोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कभी अपने समर्थन में डॉक्टरों की वीडियो डाल रहे हैं. तो कभी आयुर्वेद के गुण बता रहे हैं.

बाबा रामदेव ने जारी किया अक्षय कुमार का वीडियो.

अक्षय कुमार का वीडियो किया अपलोड

अब बाबा रामदेव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अक्षय कुमार का एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार आयुर्वेद और भारतीय सभ्यता से इलाज को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद साफ जाहिर होता है कि बाबा रामदेव ना केवल अब जाने-माने लोगों का समर्थन जुटाने में लग गए हैं. बल्कि हो सकता है कि बाबा रामदेव अब इस प्लानिंग के तहत आगे बढ़ रहे हो कि कैसे आईएमए को जवाब दिया जाए.

बाबा रामदेव ने अक्षय कुमार का जो वीडियो अपलोड किया है. उसमें अक्षय कुमार यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि बीते दिनों वह एक आयुर्वेद सेंटर में गए थे. उस आयुर्वेद सेंटर में मात्र वही इंडियन थे. जबकि सारे विदेशी लोग थे. हमारे भारतीय इलाज करवाने के लिए बड़े-बड़े अस्पतालों और विदेशों में जाते हैं, जबकि हर मर्ज का इलाज हमारे भारत में और आयुर्वेद में है.

आयुर्वेद और नेचुरोपैथी का समर्थन

अक्षय कुमार भले ही बाबा रामदेव का नाम ना ले रहे हों, लेकिन उनका पूरा वीडियो आयुर्वेद और नेचुरोपैथी के समर्थन में है. बाबा रामदेव का बिना नाम लिए अक्षय कुमार ने यह तक कहा कि वह इस वीडियो के माध्यम से किसी कंपनी या सेंटर का प्रचार नहीं कर रहे हैं. बल्कि वह खुद बता रहे हैं इंसान को अपनी बॉडी का ब्रांड अंबेसडर खुद बनना चाहिए.

पढ़ेंः कभी बाबा रामदेव का करीबी रहा पहलवान सुशील, किया था पतंजलि का विज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.