ETV Bharat / bharat

बाबा रामदेव का एलान, कहा- आईपीओ में अड़ंगा डालने वाले समझ जाएं, हम भी कम 'पंगेबाज' नहीं

यूपी के अलीगढ़ के सिमरौठी गांव में एक यज्ञ के आयोजन में बाबा रामदेव शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने युवाओं में फैल रही कुरीतियों पर व्यापक चर्चा की. वहीं, परिवार में हो रही टूट पर भी लोगों से विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि रुचि सोया का आईपीओ हम विश्वयुद्ध की आशंकाओं के बीच ला रहे हैं. लोगों ने हमारा साथ दिया है पर कुछ लोग अड़ंगा लगा रहे हैं. पर वो समझ लें, 'बाबा' भी कम 'पंगेबाज' नहीं हैं.

Baba Ramdev
बाबा रामदेव
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 9:29 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 10:12 PM IST

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले के सिमरौठी गांव में यज्ञ का आयोजन किया गया था. इसके समापन पर बाबा रामदेव बुधवार को पहुंचे. इस दौरान बाबा रामदेव ने युवाओं में फैल रही कुरीतियों पर व्यापक चर्चा की. वहीं, परिवार में हो रही टूट पर भी लोगों से विचार-विमर्श किया.बाबा रामदेव ने युवाओं से कहा कि अपने माता-पिता की सेवा करें. इस दौरान उन्होंने रुचि सोया को लेकर चल रहे बवाल को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि रुचि सोया का आईपीओ हम विश्वयुद्ध की आशंकाओं के बीच ला रहे हैं. लोगों ने हमारा साथ दिया है पर कुछ लोग अड़ंगा लगा रहे हैं. पर वो समझ लें, 'बाबा' भी कम 'पंगेबाज' नहीं हैं.

इस दौरान बाबा रामदेव ने श्रोताओं को अपने भजन के जरिए मंत्रमुग्ध कर दिया. बाबा रामदेव ने भजन के माध्यम से भगवान की विशेषताएं (characteristics of god) बताईं. बाबा रामदेव ने भजन के माध्यम से कहा कि जब सारे रिश्तेदार नाता तोड़ लेते हैं और व्यक्ति पर संकट आता है तो भगवान ही सहारा होते हैं. उन्होंने कहा कि जिसने इस सृष्टि को इतना सुंदर बनाया, वह भगवान कितने सुंदर होंगे. उन्होंने 'तन में गरीबी, मन में फकीरी, दिल में दया जो रखे' भजन भी बड़े मनमोहक अंदाज में श्रोताओं को सुनाया.

कार्यक्रम में बाबा रामदेव .

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में हुए युद्ध को लेकर जेलेंस्की-पुतिन की चर्चा होती है तो कभी जो वाइडेन, योगी और मोदी की. हालांकि आज व्यक्ति इधर-उधर की फेंकता है और खुद स्वयं कोई काम नहीं करता. उन्होंने कहा कि युवाओं को कामचोर और चटोरा नहीं बनना चाहिए. वहीं, उन्होंने भौतिकवादी युग में युवाओं को हो रही बीमारियों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज गठिया, बीपी और शुगर बीमारी आम हो गई है. अगर थोड़ा खाने-पीने में संयम रखा जाए तो बीमारियों से बचा जा सकता है.

वहीं, उन्होंने आईपीओ पर भी चर्चा की और कहा कि एसबीआई के बाद सबसे ज्यादा पैसा एलआईसी के पास है. वह भी अपना आईपीओ नहीं लाने की हिम्मत कर सका क्योंकि मंदी का दौर चल रहा है. इस समय यूक्रेन और रूस के चलते विश्व युद्ध होने की संभावना जताई जा रही है. शेयर मार्केट में भी मंदी छाई हुई है. इस समय जो कोई नहीं कर सका, वह काम हम कर सकते हैं. हमने अपना आईपीओ ला करके ताल ठोक दी है.

ये भी पढ़ें- योग गुरु रामदेव का मदर टेरेसा पर विवादित बयान, बोले- धर्म प्रचार के लिए करती थीं गरीबों का इलाज

उन्होंने कहा कि हमें 4,300 करोड़ चाहिए थे. लोगों ने कई गुना समर्थन दिया. हम कामयाब हो गए लेकिन कुछ लोग अड़ंगा डाल रहे हैं. लेकिन हम भी पंगेबाज हैं. बाबा किसी के काबू में नहीं आएगा. रामदेव ने कहा कि हम भगवान और धर्म के रास्ते पर हैं. इसलिए किसी के काबू में नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि न बाबा रामदेव किसी के काबू में आएगा और न ही सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) किसी के काबू में आएंगे.

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले के सिमरौठी गांव में यज्ञ का आयोजन किया गया था. इसके समापन पर बाबा रामदेव बुधवार को पहुंचे. इस दौरान बाबा रामदेव ने युवाओं में फैल रही कुरीतियों पर व्यापक चर्चा की. वहीं, परिवार में हो रही टूट पर भी लोगों से विचार-विमर्श किया.बाबा रामदेव ने युवाओं से कहा कि अपने माता-पिता की सेवा करें. इस दौरान उन्होंने रुचि सोया को लेकर चल रहे बवाल को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि रुचि सोया का आईपीओ हम विश्वयुद्ध की आशंकाओं के बीच ला रहे हैं. लोगों ने हमारा साथ दिया है पर कुछ लोग अड़ंगा लगा रहे हैं. पर वो समझ लें, 'बाबा' भी कम 'पंगेबाज' नहीं हैं.

इस दौरान बाबा रामदेव ने श्रोताओं को अपने भजन के जरिए मंत्रमुग्ध कर दिया. बाबा रामदेव ने भजन के माध्यम से भगवान की विशेषताएं (characteristics of god) बताईं. बाबा रामदेव ने भजन के माध्यम से कहा कि जब सारे रिश्तेदार नाता तोड़ लेते हैं और व्यक्ति पर संकट आता है तो भगवान ही सहारा होते हैं. उन्होंने कहा कि जिसने इस सृष्टि को इतना सुंदर बनाया, वह भगवान कितने सुंदर होंगे. उन्होंने 'तन में गरीबी, मन में फकीरी, दिल में दया जो रखे' भजन भी बड़े मनमोहक अंदाज में श्रोताओं को सुनाया.

कार्यक्रम में बाबा रामदेव .

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में हुए युद्ध को लेकर जेलेंस्की-पुतिन की चर्चा होती है तो कभी जो वाइडेन, योगी और मोदी की. हालांकि आज व्यक्ति इधर-उधर की फेंकता है और खुद स्वयं कोई काम नहीं करता. उन्होंने कहा कि युवाओं को कामचोर और चटोरा नहीं बनना चाहिए. वहीं, उन्होंने भौतिकवादी युग में युवाओं को हो रही बीमारियों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज गठिया, बीपी और शुगर बीमारी आम हो गई है. अगर थोड़ा खाने-पीने में संयम रखा जाए तो बीमारियों से बचा जा सकता है.

वहीं, उन्होंने आईपीओ पर भी चर्चा की और कहा कि एसबीआई के बाद सबसे ज्यादा पैसा एलआईसी के पास है. वह भी अपना आईपीओ नहीं लाने की हिम्मत कर सका क्योंकि मंदी का दौर चल रहा है. इस समय यूक्रेन और रूस के चलते विश्व युद्ध होने की संभावना जताई जा रही है. शेयर मार्केट में भी मंदी छाई हुई है. इस समय जो कोई नहीं कर सका, वह काम हम कर सकते हैं. हमने अपना आईपीओ ला करके ताल ठोक दी है.

ये भी पढ़ें- योग गुरु रामदेव का मदर टेरेसा पर विवादित बयान, बोले- धर्म प्रचार के लिए करती थीं गरीबों का इलाज

उन्होंने कहा कि हमें 4,300 करोड़ चाहिए थे. लोगों ने कई गुना समर्थन दिया. हम कामयाब हो गए लेकिन कुछ लोग अड़ंगा डाल रहे हैं. लेकिन हम भी पंगेबाज हैं. बाबा किसी के काबू में नहीं आएगा. रामदेव ने कहा कि हम भगवान और धर्म के रास्ते पर हैं. इसलिए किसी के काबू में नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि न बाबा रामदेव किसी के काबू में आएगा और न ही सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) किसी के काबू में आएंगे.

Last Updated : Mar 30, 2022, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.