ETV Bharat / bharat

Protests Against Patanjali: पतंजलि की कच्छा क्रांति से इंदौर में हो गया बवाल, अब अंडरवियर बेच रहे बाबा रामदेव !

author img

By

Published : May 24, 2022, 5:04 PM IST

बाबा रामदेव के पतंजलि (Patanjali) के अंडर गारमेंट्स के विज्ञापन का इंदौर में जमकर विरोध हो रहा है. परशुराम सेना ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर विज्ञापन बंद करने की मांग की है. परशुराम सेना ने यह भी मांग की है कि बाबा रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए. (Patanjali Under Garments Advertisement) (Patanjali Advertisement Protests In Indore) (Parashuram Sena submit a memorandum) (Patanjali Kutch Kranti Campaign)

Patanjali Under Garments Advertisement
पतंजलि के अंडर गारमेंट्स के विज्ञापन इंदौर में विरोध

इंदौर। बाबा रामदेव के पतंजलि के अंडरगारमेंट्स को लेकर इंदौर में विरोध शुरू हो गया है. दरअसल, इंदौर में सामाजिक संस्था परशुराम सेना का आरोप है कि हाल ही में पतंजलि के कच्छा क्रांति अभियान के अंतर्गत जो विज्ञापन दिखाया जा रहा है, वह हिंदू संस्कृति और संत समाज की छवि के विपरीत है. लिहाजा, ऐसे विज्ञापन को बंद करने के साथ ही बाबा रामदेव के खिलाफ सायबर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए.

पतंजलि के अंडर गारमेंट्स के विज्ञापन इंदौर में विरोध

पुलिस थाने में ज्ञापन सौंपा : मंगलवार को इस मामले में परशुराम सेना ने तुकोगंज थाने में विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा है. दरअसल, पतंजलि के कच्छा क्रांति अभियान के तहत एक विज्ञापन दिखाया जा रहा है. इसमें एक संत द्वारा प्रवचन के दौरान अंडरगारमेंट के कारण असुविधा का सामना करते हुए दर्शाया गया है. इस विज्ञापन में पतंजलि द्वारा अपने अंडरगारमेंट का एड दिखाया जा रहा है.

MP High Court : संदिग्ध का नाम बताने के बाद भी पुलिस ने नहीं की ठोस कार्रवाई, 9 साल का ब्यौरा पेश करने के निर्देश

पुलिस बोली - जांच करेंगे : इस विज्ञापन को लेकर इंदौर में संबंधित विज्ञापन को हटाने के लिए परशुराम सेना ने तुकोगंज पुलिस को ज्ञापन देकर बाबा रामदेव के खिलाफ सायबर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग मांग की गई है. परशुराम सेना के जिला प्रमुख अनूप शुक्ला के मुताबिक इस तरह के आपत्तिजनक विज्ञापन से संत समाज की छवि धूमिल हो रही है. इस बारे में तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा का कहना है कि ज्ञापन ले लिया. मामले की जांच की जाएगी.

(Patanjali Under Garments Advertisement) (Patanjali Advertisement Protests In Indore) (Parashuram Sena submit a memorandum)

इंदौर। बाबा रामदेव के पतंजलि के अंडरगारमेंट्स को लेकर इंदौर में विरोध शुरू हो गया है. दरअसल, इंदौर में सामाजिक संस्था परशुराम सेना का आरोप है कि हाल ही में पतंजलि के कच्छा क्रांति अभियान के अंतर्गत जो विज्ञापन दिखाया जा रहा है, वह हिंदू संस्कृति और संत समाज की छवि के विपरीत है. लिहाजा, ऐसे विज्ञापन को बंद करने के साथ ही बाबा रामदेव के खिलाफ सायबर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए.

पतंजलि के अंडर गारमेंट्स के विज्ञापन इंदौर में विरोध

पुलिस थाने में ज्ञापन सौंपा : मंगलवार को इस मामले में परशुराम सेना ने तुकोगंज थाने में विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा है. दरअसल, पतंजलि के कच्छा क्रांति अभियान के तहत एक विज्ञापन दिखाया जा रहा है. इसमें एक संत द्वारा प्रवचन के दौरान अंडरगारमेंट के कारण असुविधा का सामना करते हुए दर्शाया गया है. इस विज्ञापन में पतंजलि द्वारा अपने अंडरगारमेंट का एड दिखाया जा रहा है.

MP High Court : संदिग्ध का नाम बताने के बाद भी पुलिस ने नहीं की ठोस कार्रवाई, 9 साल का ब्यौरा पेश करने के निर्देश

पुलिस बोली - जांच करेंगे : इस विज्ञापन को लेकर इंदौर में संबंधित विज्ञापन को हटाने के लिए परशुराम सेना ने तुकोगंज पुलिस को ज्ञापन देकर बाबा रामदेव के खिलाफ सायबर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग मांग की गई है. परशुराम सेना के जिला प्रमुख अनूप शुक्ला के मुताबिक इस तरह के आपत्तिजनक विज्ञापन से संत समाज की छवि धूमिल हो रही है. इस बारे में तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा का कहना है कि ज्ञापन ले लिया. मामले की जांच की जाएगी.

(Patanjali Under Garments Advertisement) (Patanjali Advertisement Protests In Indore) (Parashuram Sena submit a memorandum)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.