शामली : जिले के कैराना कस्बे के रहने वाले अजीम मंसूरी 5 साल से अपनी शादी के लिए परेशान थे. दरअसल इनकी हाइट 3 फीट 2 इंच है और उम्र 26 साल हो गई है. इतनी कम हाइट की वजह से अजीम को दुल्हन मिलने में बहुत समस्या हो रही थी. तब अजीम अपनी शादी की फरियाद लेकर जिले के महिला थाने तक पहुंच गए, जिसके बाद उनका यह वीडियो वायरल हो गया और वह पूरे देश में मशहूर हो गए.
अजीम ने अपनी शादी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक से गुहार लगा चुके हैं. 5 साल से शादी के लिए परेशान अजीम की मुराद अब पूरी होती नजर आ रही है. अजीम के सपनों की रानी हापुड़ जिले की रहने वाली है और फिलहाल वह बीकॉम की पढ़ाई कर रही है.
यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ में नहीं थम रहा कोरोना, 5 दिनों के भीतर 2 हजार से ज्यादा मामले
उसकी पढ़ाई पूरी होने तक अजीम को शादी के लिए इंतजार करना होगा. फिलहाल अजीम अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं.