शामली : तीन फुट दो इंच लंबाई वाले अंजीम मंसूरी करीब पांच साल से शादी के लिए मिन्नतें कर रहे हैं. वह बड़े अधिकारियों के साथ-साथ अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ से भी मिलकर शादी की सिफारिश कर चुके हैं. अजीम अपनी शादी की सिफारिश के लिए 9 मार्च को महिला थाना पहुंच गए थे. तब मीडिया में उनकी खबर चल गई और विडियो वायरल होने के बाद हवाओं का रुख बदल गया.
मंसूरी का दावा है कि अब उनके घर रिश्तों की लाइन लगी है. उनके पास अमरोहा, गाजियाबाद, मेरठ, थानाभवन और दिल्ली से रिश्ते आए हैं. फिलहाल उनके अब्बू घर पर नहीं है. अब्बू के आने पर रिश्तों की बात आगे बढ़ाई जाएगी. मंसूरी का कहना है कि उन्हें न तो दान-दहेज की जरूरत है और न ही पढ़ी-लिखी लड़की की. लड़की जैसी भी हो, वह बस उनकी खिदमत करे, वे भी उसकी खिदमत करेंगे.
शादी के बाद पहले करेंगे हज, फिर होगा हनीमून
कैराना में दुकान चलाने वाले अजीम मंसूरी चार भाइयों में सबसे बड़े हैं, उनकी लंबाई शादी में आड़े आ रही है. घर वालों का कहना है कि पहले अजीम की शादी होगी, फिर दूसरे भाइयों की. शादी की बातचीत के बीच मंसूरी ने यह फैसला किया है कि वह अपनी बीबी को प्यार से एलिया पुकारेंगे. निकाह के बाद वह सबसे पहले अपनी बीबी का पासपोर्ट बनवाएंगे और उसे उमरे और हज पर ले जाएंगे, क्योंकि अल्लाह का कर्ज उतारना भी जरूरी है. इसके बाद वह अपनी शरीक-ए-हयात को गोवा, शिमला समेत तमाम फेमस जगह ले जाएंगे. बच्चों के बारे में मंसूरी का कहना है कि यह तो अल्लाह की मर्जी पर निर्भर करता है. बच्चे यदि छोटे होंगे, तो भी अच्छा, नहीं तो लंबे बच्चों में तो कोई बुराई ही नहीं है.
अखिलेश यादव ने कहा था, सरकार बनी तो शादी भी कराएंगे
अजीम मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और डिंपल यादव के फैन हैं. उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि सपा की सरकार जब 2022 में आएगी, तो हम तुम्हारी शादी कराएंगे. अजीम ने कहा कि वह योगी जी से भी मिले थे.
ये भी पढ़ें- शादी न होने से निराश 'मंसूरी' महिला थाने पहुंचा, की सिफारिश
सुपरस्टार सलमान खान ने मिलने के लिए मुंबई बुलाया
अजीम का दावा है कि फेमस होने के बाद मुंबई से सलमान खान और बॉबी देओल का फोन आया था. सलमान खान ने तो मिलने के लिए मुंबई बुलाया है. सलमान ने भरोसा दिया है कि यदि सब सही रहा, तो अजीम मंसूरी फिल्म में भी दिख जाएंगे. हालांकि, अजीम ने सलमान खान को बता दिया कि उनके लिए सबसे पहले शादी जरूरी है, बाद में फिल्म है. साथ में यह भी स्पष्ट कर दिया कि अब्बू से मशविरा करने के बाद ही वह मुंबई जाएंगे और छोटू दादा जैसी फिल्में बनाएंगे.
जब उनसे पूछा गया कि फिलहाल उनकी शादी में सबसे बड़ा विलेन कौन रहा है, तो अजीम ने अपने घर वालों का नाम बताया. हालांकि, उनका कहना है कि अब घर वाले इस बात को लेकर रजामंद हो गए हैं कि चारों भाइयों में सबसे पहले उनकी ही शादी होगी.