ETV Bharat / bharat

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर यूपी के सभी मंदिरों में होगा हनुमान चालीसा का पाठ और रामलीला का मंचन - रामलला प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratistha Program) होनी है. इसे लेकर पूरे देश के रामभक्तों में उत्साह है. इस खास मौके पर सूबे के सभी मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

्पेप
िे्पप
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 11:06 AM IST

पूरे यूपी के मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

फिरोजाबाद : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय नजर आने लगा है. सभी को इस खास पल का बेसब्री से इंतजार है. इस खास अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसी कड़ी में यूपी सरकार 14 से 22 जनवरी तक सूबे के सभी प्रमुख मंदिरों में रामायण, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ और रामलीला का मंचन कराएगी. इस आयोजन को 'रामोत्सव' नाम दिया गया है. इसकी तैयारियां कर ली गईं हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने फिरोजाबाद में आयोजन को लेकर विस्तार से जानकारी दी. रविवार को सिरसागंज स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में बताया कि अयोध्या नगरी में भगवान श्रीराम 22 जनवरी को अपने मूल स्थान पर विराजमान होंगे. इस अवसर पर यूपी सरकार के पर्यटन और संस्कृति विभाग ने 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक लगातार रामोत्सव मनाने का निर्णय लिया है. उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों में रामायण का पाठ होगा. इसके अलावा हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ के साथ-साथ रामलीला का भी मंचन किया जाएगा.

मंत्री ने बताया कि इन कार्यक्रमों को आयोजित कराने का मकसद लोगों को भगवान राम के जीवन के बारे में बताना है. जिससे लोग उनके संघर्ष, त्याग के बारे में जान सकें. उन्होंने बताया कि इन आयोजन में भाग लेने के लिए सभी सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के अध्यक्षों, महापौर, ब्लाक प्रमुखों को व्यक्तिगत पत्र लिखकर आमंत्रित किया गया है. जिससे इस उत्सव को अधिक दिव्य और भव्य बनाया जा सके.

यह भी पढ़ें : 'आगे बढ़ो, जोर से बोलो और रामलला का ताला खोलो', आंदोलन के दौरान रामभक्तों में जोश भरता था ये नारा

पूरे यूपी के मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

फिरोजाबाद : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय नजर आने लगा है. सभी को इस खास पल का बेसब्री से इंतजार है. इस खास अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसी कड़ी में यूपी सरकार 14 से 22 जनवरी तक सूबे के सभी प्रमुख मंदिरों में रामायण, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ और रामलीला का मंचन कराएगी. इस आयोजन को 'रामोत्सव' नाम दिया गया है. इसकी तैयारियां कर ली गईं हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने फिरोजाबाद में आयोजन को लेकर विस्तार से जानकारी दी. रविवार को सिरसागंज स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में बताया कि अयोध्या नगरी में भगवान श्रीराम 22 जनवरी को अपने मूल स्थान पर विराजमान होंगे. इस अवसर पर यूपी सरकार के पर्यटन और संस्कृति विभाग ने 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक लगातार रामोत्सव मनाने का निर्णय लिया है. उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों में रामायण का पाठ होगा. इसके अलावा हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ के साथ-साथ रामलीला का भी मंचन किया जाएगा.

मंत्री ने बताया कि इन कार्यक्रमों को आयोजित कराने का मकसद लोगों को भगवान राम के जीवन के बारे में बताना है. जिससे लोग उनके संघर्ष, त्याग के बारे में जान सकें. उन्होंने बताया कि इन आयोजन में भाग लेने के लिए सभी सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के अध्यक्षों, महापौर, ब्लाक प्रमुखों को व्यक्तिगत पत्र लिखकर आमंत्रित किया गया है. जिससे इस उत्सव को अधिक दिव्य और भव्य बनाया जा सके.

यह भी पढ़ें : 'आगे बढ़ो, जोर से बोलो और रामलला का ताला खोलो', आंदोलन के दौरान रामभक्तों में जोश भरता था ये नारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.