ETV Bharat / bharat

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जारी, 16 को मूर्ति निर्माण स्थल से होगा पूजन का शुभारंभ - अयोध्या राम मंदिर

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) की शुरुआत 16 जनवरी को मूर्ति निर्माण स्थल पर पूजन से शुभारंभ होगा. 22 जनवरी की दोपहर को प्राण प्रतिष्ठा होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 6:26 PM IST

अयोध्याः 22 जनवरी को होने श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजन-अनुष्ठान का कार्यक्रम जारी हो गया है. श्री राम लला की मूर्ति का जिस कुटिया में निर्माण किया गया है, वहीं से 16 जनवरी को पूजन शुभारंभ होगा. इसके बाद मूर्ति का निर्माण करने वाले शिल्पी का प्रायश्चित पूजन होगा. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और धर्माचार्य संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने बताया कि 17 फरवरी को श्री विग्रह का परिसर भ्रमण कराया जाएगा तथा गर्भगृह का शुद्धिकरण होगा. इसके बाद 18 जनवरी से अधिवास प्रारंभ होगा. दोनों समय जलाधिवास होगा, साथ ही सुगंधि और गंधाधिवास भी होगा. 19 जनवरी को प्रातः फल अधिवास और शाम को धान्य अधिवास होगा. इसी तरह 20 जनवरी को सुबह पुष्प और रत्न अधिवास शाम को घृत अधिवास होगा.

निर्माणाधीन राम मंदिर की तस्वीर.
निर्माणाधीन राम मंदिर की तस्वीर.
11 यजमान प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल


अशोक तिवारी ने बताया कि 21 जनवरी को प्रात: शर्करा, मिष्ठान और मधु अधिवास होगा. इसी दिन शाम को औषधि और शय्या अधिवास होगा. भगवान राम सूर्यवंशी हैं और आदित्य भी द्वादश हैं, इसलिए द्वादश अधिवास हो रहे हैं. इसके अलावा सोलह से 22 जनवरी तक चतुर्वेद यज्ञ होगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ब्रह्मा गणेश्वर शास्त्री द्राविड़, प्रमुख आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित सुनील दीक्षित, गजानंद जोगकर, अनुपम दीक्षित, घटाटे गुरुजी प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान संपन्न कराएंगे. इसमें 11 यजमान भी होंगे. 22 जनवरी को दोपहर में श्री राम लला के विग्रह की आंखों से पट्टी खोली जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-रामजन्म भूमि की 500 साल की संघर्ष गाथा सुनाएगी MOVIE 695; टीवी के 'राम' ला रहे फिल्म

अयोध्याः 22 जनवरी को होने श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजन-अनुष्ठान का कार्यक्रम जारी हो गया है. श्री राम लला की मूर्ति का जिस कुटिया में निर्माण किया गया है, वहीं से 16 जनवरी को पूजन शुभारंभ होगा. इसके बाद मूर्ति का निर्माण करने वाले शिल्पी का प्रायश्चित पूजन होगा. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और धर्माचार्य संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने बताया कि 17 फरवरी को श्री विग्रह का परिसर भ्रमण कराया जाएगा तथा गर्भगृह का शुद्धिकरण होगा. इसके बाद 18 जनवरी से अधिवास प्रारंभ होगा. दोनों समय जलाधिवास होगा, साथ ही सुगंधि और गंधाधिवास भी होगा. 19 जनवरी को प्रातः फल अधिवास और शाम को धान्य अधिवास होगा. इसी तरह 20 जनवरी को सुबह पुष्प और रत्न अधिवास शाम को घृत अधिवास होगा.

निर्माणाधीन राम मंदिर की तस्वीर.
निर्माणाधीन राम मंदिर की तस्वीर.
11 यजमान प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल


अशोक तिवारी ने बताया कि 21 जनवरी को प्रात: शर्करा, मिष्ठान और मधु अधिवास होगा. इसी दिन शाम को औषधि और शय्या अधिवास होगा. भगवान राम सूर्यवंशी हैं और आदित्य भी द्वादश हैं, इसलिए द्वादश अधिवास हो रहे हैं. इसके अलावा सोलह से 22 जनवरी तक चतुर्वेद यज्ञ होगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ब्रह्मा गणेश्वर शास्त्री द्राविड़, प्रमुख आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित सुनील दीक्षित, गजानंद जोगकर, अनुपम दीक्षित, घटाटे गुरुजी प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान संपन्न कराएंगे. इसमें 11 यजमान भी होंगे. 22 जनवरी को दोपहर में श्री राम लला के विग्रह की आंखों से पट्टी खोली जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-रामजन्म भूमि की 500 साल की संघर्ष गाथा सुनाएगी MOVIE 695; टीवी के 'राम' ला रहे फिल्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.