ETV Bharat / bharat

अयोध्या जमीन खरीद-फरोख्त मामला : सांसद लल्लू सिंह ने बोले- विपक्ष लगा रहा निराधार आरोप

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि की जमीन खरीद-फरोख्त को लेकर उठ रहे सवालों के विषय पर ईटीवी भारत ने अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह से खास बातचीत की. बातचीत में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि विपक्ष निराधार आरोप लगा रहा है, पढ़िए पूरी खबर...

mp lallu singh
mp lallu singh
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 11:04 PM IST

दिल्ली : राम जन्मभूमि के आसपास की जमीन खरीदने के हाईप्रोफाइल मामले को लेकर कांग्रेस काफी आक्रामक है. वहीं अन्य विपक्षी दल भी जमीन की खरीद को लेकर बीजेपी को लगातार घेर रहे हैं. लेकिन बीजेपी का दावा है कि मामले की जांच में कुछ नहीं निकलेगा.

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि की जमीन की खरीद पर उठे सवालों को लेकर ईटीवी भारत की टीम अयोध्या से सांसद व बीजेपी नेता लल्लू सिंह से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान बीजेपी नेता लल्लू सिंह ने कहा कि विपक्ष चाहे कोई भी आरोप लगा ले, मगर जांच से पहले कुछ भी कहना गलत होगा.

अयोध्या जमीन खरीद-फरोख्त मामला

उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले पर सीएम योगी ने जांच बिठा दी है, जांच की रिपोर्ट 7 दिन के अंदर आ जाएगी. जांच के बाद सारी बातें साफ हो जाएंगी. मामले की जांच से पहले चाहे कोई भी आरोप लगाए यह सरासर गलत है.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक बयान में कहा था कि गरीबों की जमीन को लूट-खसोटकर ही मंदिर की जमीन के लिए अधिग्रहण किया जा रहा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव के इस बयान पर सांसद लल्लू सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी गलत आरोप लगा रहीं हैं.

इसे पढ़ें- UP Election: अयोध्या और महाराजगंज में गरजे छ्त्तीसगढ़ के सीएम, कहा- योगी सरकार में मची है 'राम नाम की लूट'

प्रियंका गांधी को यूपी के बारे में कुछ भी नहीं पता है. सांसद लल्लू सिंह का कहना है कि अभी जमीन के मामले को घोटाला कहना गलत होगा, क्योंकि जांच चल रही है. जांच में जो दोषी पाए जाएंगे, उन्हें सजा दी जाएगी.

अयोध्या में राम मंदिर के लिए हुई जमीन की खरीद-परोख्त पर आरोप लगने के बाद, इसका चुनाव पर असर पड़ सकता है. इस सवाल के जवाब में बीजेपी नेता लल्लू सिंह ने कहा कि इस मामले से चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मामले की जांच में कुछ नहीं निकलेगा.

दिल्ली : राम जन्मभूमि के आसपास की जमीन खरीदने के हाईप्रोफाइल मामले को लेकर कांग्रेस काफी आक्रामक है. वहीं अन्य विपक्षी दल भी जमीन की खरीद को लेकर बीजेपी को लगातार घेर रहे हैं. लेकिन बीजेपी का दावा है कि मामले की जांच में कुछ नहीं निकलेगा.

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि की जमीन की खरीद पर उठे सवालों को लेकर ईटीवी भारत की टीम अयोध्या से सांसद व बीजेपी नेता लल्लू सिंह से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान बीजेपी नेता लल्लू सिंह ने कहा कि विपक्ष चाहे कोई भी आरोप लगा ले, मगर जांच से पहले कुछ भी कहना गलत होगा.

अयोध्या जमीन खरीद-फरोख्त मामला

उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले पर सीएम योगी ने जांच बिठा दी है, जांच की रिपोर्ट 7 दिन के अंदर आ जाएगी. जांच के बाद सारी बातें साफ हो जाएंगी. मामले की जांच से पहले चाहे कोई भी आरोप लगाए यह सरासर गलत है.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक बयान में कहा था कि गरीबों की जमीन को लूट-खसोटकर ही मंदिर की जमीन के लिए अधिग्रहण किया जा रहा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव के इस बयान पर सांसद लल्लू सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी गलत आरोप लगा रहीं हैं.

इसे पढ़ें- UP Election: अयोध्या और महाराजगंज में गरजे छ्त्तीसगढ़ के सीएम, कहा- योगी सरकार में मची है 'राम नाम की लूट'

प्रियंका गांधी को यूपी के बारे में कुछ भी नहीं पता है. सांसद लल्लू सिंह का कहना है कि अभी जमीन के मामले को घोटाला कहना गलत होगा, क्योंकि जांच चल रही है. जांच में जो दोषी पाए जाएंगे, उन्हें सजा दी जाएगी.

अयोध्या में राम मंदिर के लिए हुई जमीन की खरीद-परोख्त पर आरोप लगने के बाद, इसका चुनाव पर असर पड़ सकता है. इस सवाल के जवाब में बीजेपी नेता लल्लू सिंह ने कहा कि इस मामले से चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मामले की जांच में कुछ नहीं निकलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.