ETV Bharat / bharat

अयोध्या में कटान से बढ़ीं दुश्वारियां, 24 से अधिक गांव के लोग परेशान, अधिकारी कह रहे ऑल इज वेल

अयोध्या में सरयू नदी के घटते और बढ़ते जलस्तर से कई गांवों के ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ गई हैं. लोगों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही है. सरयू नदी इस समय खतरे के निशान के ऊपर बह रही है.

अयोध्या
अयोध्या
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 7:33 PM IST

अयोध्या में कटान से बढ़ीं लोगों की दुश्वारियां

अयोध्या: धर्मानगर अयोध्या के किनारे से बहने वाली सरयू नदी का घटता और बढ़ता जलस्तर बाढ़ से घिरे गांवों के लिए संकट बना हुआ है. 10 दिनों में तीन बार घटे और बढ़े जलस्तर के चलते प्रभावित गांवों में लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं. जलस्तर बढ़ने से जहां गांव में पानी पहुंच जाता है, तो जलस्तर घटने से कटान की दिक्कतें आ जाती हैं.

बाढ़ प्रभावित इलाकों में बीमारियों का प्रकोप भी फैलने की संभावना है. तीखी धूप और गर्मी से डायरिया और बुखार से प्रभावित लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. इस बार बैराजों से पानी छोड़ जाने और पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण अजब हालात बने हुए हैं. इस समय अयोध्या में सरयू नदी 31 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

सदर तहसील के लगभग 20 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. रामपुर पुवारी व मूड़ा डीहा गांव के लोगों का कहना है कि सरकारी मदद जो दी जा रही है, वह नाकाफी है. वहीं, एसडीएम सदर विशाल कुमार का कहना है कि जगह-जगह बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं. सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं. हालांकि, अभी बाढ़ का उतना प्रकोप नहीं है. लेकिन, जो भी दिक्कतें हो रही हैं, उसका समाधान हो रहा है.

एसडीएम सदर ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, सभी प्रभावित इलाकों में लगातार निगरानी जारी है. जो भी दिक्कतें आ रही हैं, वहां उसी तरह से सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. इससे ठीक उल्टे बाढ़ प्रभावित लोगों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि अभी तक वहां पर जो भी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, वह नाकाफी हैं.

यह भी पढ़ें: वीडियो में कैद हुआ सरयू में कटान, खतरे के निशान से ऊपर बह रही है नदी

अयोध्या में कटान से बढ़ीं लोगों की दुश्वारियां

अयोध्या: धर्मानगर अयोध्या के किनारे से बहने वाली सरयू नदी का घटता और बढ़ता जलस्तर बाढ़ से घिरे गांवों के लिए संकट बना हुआ है. 10 दिनों में तीन बार घटे और बढ़े जलस्तर के चलते प्रभावित गांवों में लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं. जलस्तर बढ़ने से जहां गांव में पानी पहुंच जाता है, तो जलस्तर घटने से कटान की दिक्कतें आ जाती हैं.

बाढ़ प्रभावित इलाकों में बीमारियों का प्रकोप भी फैलने की संभावना है. तीखी धूप और गर्मी से डायरिया और बुखार से प्रभावित लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. इस बार बैराजों से पानी छोड़ जाने और पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण अजब हालात बने हुए हैं. इस समय अयोध्या में सरयू नदी 31 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

सदर तहसील के लगभग 20 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. रामपुर पुवारी व मूड़ा डीहा गांव के लोगों का कहना है कि सरकारी मदद जो दी जा रही है, वह नाकाफी है. वहीं, एसडीएम सदर विशाल कुमार का कहना है कि जगह-जगह बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं. सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं. हालांकि, अभी बाढ़ का उतना प्रकोप नहीं है. लेकिन, जो भी दिक्कतें हो रही हैं, उसका समाधान हो रहा है.

एसडीएम सदर ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, सभी प्रभावित इलाकों में लगातार निगरानी जारी है. जो भी दिक्कतें आ रही हैं, वहां उसी तरह से सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. इससे ठीक उल्टे बाढ़ प्रभावित लोगों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि अभी तक वहां पर जो भी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, वह नाकाफी हैं.

यह भी पढ़ें: वीडियो में कैद हुआ सरयू में कटान, खतरे के निशान से ऊपर बह रही है नदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.