श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर के एक गांव के अलावा सोनमर्ग में सरबल कॉलोनी में शनिवार को हिमस्खलन हुआ, लेकिन इसमें किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, एक दिन पहले ही मध्यम से भारी बर्फबारी के बाद बांदीपोरा समेत 12 जिलों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है.
अधिकारियों ने बताया कि गुरेज के जुर्नियाल गांव में आज अपराह्न हिमस्खलन हुआ, लेकिन इसके कारण कोई नुकसान नहीं हुआ है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लिए उच्च खतरे वाले हिमस्खलन की चेतावनी जारी की, जबकि बांदीपोरा, बारामुला, डोडा, गांदेरबल, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन और रियासी जिलों के लिए मध्यम खतरे के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है.
एसडीएमए के अधिकारियों ने कहा, 'अगले 24 घंटे में कुपवाड़ा जिले के 2,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उच्च-स्तरीय खतरे के साथ हिमस्खलन की आशंका है. अगले 24 घंटे में बांदीपोरा, बारामुला, डोडा, गांदेरबल, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन और रियासी जिलों में 2,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम खतरे के साथ हिमस्खलन होने की संभावना है.' अधिकारियों ने बताया कि अगले 24 घंटे में अनंतनाग, कुलगाम और राजौरी जिलों में 2,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन होने की संभावना है. इसके मद्देनजर लोगों को एहतियात बरतने और हिमस्खलन की आशंका वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है. गौरतलब है कि सोनमर्ग जिले के गांदेरबल में एक निर्माण कंपनी की साइट पर हुए हिमस्खलन में गुरुवार को किश्तवाड़ निवासी दो मजदूरों की मौत हो गई थी.
वहीं श्रीनगर में जहां पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम की पहली बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शुष्क और आमतौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है. फिसलन भरी सड़कें, सर्द हवाएं और साफ आसमान से बचने के कारण घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. बता दें कि श्रीनगर हवाईअड्डे पर शुक्रवार को उड़ान परिचालन रद्द कर दिया गया था.
सोनमर्ग की सरबल कॉलोनी में एक साथ दो हिमस्खलन - वहीं शनिवार को ही सोनमर्ग की सरबल कॉलोनी में एक साथ दो हिमस्खलन हुआ. बताया जाता है कि हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) की वर्कशॉप वाले इलाके में कम तीव्रता वाला हिमस्खलन हुआ. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सभी सुरक्षित हैं. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. पुलिस और एसडीआरएफ स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है.
ये भी पढ़ें - Srinagar-Jammu highway reopened : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल