कासरगोड : देश में पेट्रोल की बढ़ती (hike in petrol price) कीमत से जनता त्रस्त है. उस पर लॉकडाउन (lockdown) से पैसेंजर गाड़ियों की आवाजाही बंद होने से चालकों को भारी नूकसान का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे वक्त में केरल (kerala) के एक पेट्रोल मालिक ने करीब 300 ऑटोरिक्शा चालकों को फ्री में पेट्रोल बांट डाले. ये वाकया केरल के कासरगोड (Kasargod) जिले का है.
दरअसल, इनमाकजे पंचायत के पेरला में स्थित कुथुकोली पेट्रोल पंप (Kuthukoli petrol pump) की ओर से ऑटो चालकों को मुफ्त पेट्रोल बांटे जाने का ऐलान किया गया था. बस फिर क्या था, कई ऑटो चालक अपनी गाड़ी लेकर पहुंच गए. पूरे एक दिन में ऑटो चालकों को तीन-तीन लीटर पेट्रोल और डीजल मुफ्त में बांटे गए.
पढ़ें : केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शैलजा प्रतिष्ठित यूरोपीय पुरस्कार से सम्मानित
पंप के मालिक अब्दुल्ला मदुमौले (Abdullah Madumoule) हैं जो अबु धाबी में सीए हैं. उनके भाई सिद्दीक मदुमौले (Siddique Madumoule) पेट्रोल पंप की जिम्मेदारी संभालते हैं. उन्होंने बताया कि एक दिन में 313 ऑटो चालकों को तीन-तीन लीटर पेट्रो या डीजल बांटे गए हैं. क्योंकि लॉकडाउन के दौर में हम निम्न वर्ग की मुश्किलों को समझते हैं. ये एक दिन का ऑफर ग्राहकों को किसी प्रकार से आकर्षित करने के नहीं बल्कि यह पूरी तरह से एक दान ही था. यहां सारदुक्का, बडियादुक्का, नीरचल और पेरला जैसी जगहों से ऑटो चालक पेट्रोल के लिए आते हैं. लॉकडाउन की वजह से पहले से ही मुश्किलों में हैं, उस पर तेल की कीमत वृद्धि से उनका संकट और बढ़ गया है. इसलिए हमने ऑटोचालकों को पेट्रोल और डीजल दान करने का फैसला किया.
मुफ्त में पेट्रोल लेने वाले एक ऑटो चालक ने पेट्रोल पंप मालिक के इस अनोख दान की सराहना की है.