ETV Bharat / bharat

चाची की हैवानियत: 3 साल के भतीजे के मुंह में मिट्टी भरकर मार डाला, घर में ही दफनाया शव - मुजफ्फरपुर में हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Crime News) में चाची ने अपने भतीजे की हत्या कर घर में ही दफना दिया. घर के जब सभी लोग खेत गए हुए थे तो हैवान चाची ने तीन साल के मासूम के मुंह में मिट्टी व पत्थर भरकर मार दिया और उसे घर में दफना रही थी. पढ़ें पूरी खबर...

चाची बनी हैवान
चाची बनी हैवान
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 8:47 AM IST

मुजफ्फरपुरः जिले में एक हैवान चाची ने अपने ही भतीजे की हत्या कर घर में दफना (Child Murder In Muzaffarpur) दिया. उस समय घटना को अंजाम दिया जब घर के सभी सदस्य खेत पर काम करने गए हुए थे. खेत से वापस आने पर मृतक के पिता ने अपने भाभी को शव को दफनाते हुए देख लिया. जिसके बाद शव को बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी. घटना बोचहा थाना के बल्थी रसूलपुर गांव की है. मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में युवती की दर्दनाक हत्या, शव को बागमती नदी के बांध में दफनाया

आरोपी चाची गिरफ्तारः घटना की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. लोगों ने मामले की जानकारी बोचहा थाने के पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की. आरोपी चाची को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान विनय कुमार के साढ़े 3 वर्षीय पुत्र नितिक कुमार के रूप में हुई है.

खोजने पर बच्चा नहीं मिलाः मामले में बच्चे के पिता विनय कुमार ने बताया कि वे चार भाई हैं. सभी की शादी हो चुकी है. उनके 3 बच्चों मे दो बेटी व एकलौता बेटा था. वे चारो भाई खेत पर काम करने गए थे. बेटा घर पर ही खेल रहा था. काम कर के लौटने पर बेटा नहीं दिखा. खोजबीन की लेकिन वह कहीं नहीं मिला. काफी देर तक खोजने के बाद भी नहीं मिला तो भाभी से पूछने चला गया.

दफनाते हुए पकड़ाईः आरोपी भाभी घर में मिट्टी ठोक रही थी. बच्चे के बारे मे पूछा तो कहा कि मुझें नहीं पता. मिट्टी ठोकने की वजह पूछा तो कहा कि चूहे की वजह से मिट्टी दबा रही है. लेकिन शक होने पर मिट्टी खोदा तो बच्चे का पैर बाहर आया. आनन फानन में बच्चे को बाहर निकाला गया. उसके मुंह में पूरी तरह से बालू, मिट्टी व पत्थर भर दिया गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलस मामले की छानबीन में जुट गई है. बच्चे की हत्या क्यों की गई इसका पता नहीं चल पाया है.

'' घटना की जानकारी मिली है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. बच्चे के पिता के बयान पर जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.'' -मनोज पांडे, डीएसपी पूर्वी, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुरः जिले में एक हैवान चाची ने अपने ही भतीजे की हत्या कर घर में दफना (Child Murder In Muzaffarpur) दिया. उस समय घटना को अंजाम दिया जब घर के सभी सदस्य खेत पर काम करने गए हुए थे. खेत से वापस आने पर मृतक के पिता ने अपने भाभी को शव को दफनाते हुए देख लिया. जिसके बाद शव को बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी. घटना बोचहा थाना के बल्थी रसूलपुर गांव की है. मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में युवती की दर्दनाक हत्या, शव को बागमती नदी के बांध में दफनाया

आरोपी चाची गिरफ्तारः घटना की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. लोगों ने मामले की जानकारी बोचहा थाने के पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की. आरोपी चाची को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान विनय कुमार के साढ़े 3 वर्षीय पुत्र नितिक कुमार के रूप में हुई है.

खोजने पर बच्चा नहीं मिलाः मामले में बच्चे के पिता विनय कुमार ने बताया कि वे चार भाई हैं. सभी की शादी हो चुकी है. उनके 3 बच्चों मे दो बेटी व एकलौता बेटा था. वे चारो भाई खेत पर काम करने गए थे. बेटा घर पर ही खेल रहा था. काम कर के लौटने पर बेटा नहीं दिखा. खोजबीन की लेकिन वह कहीं नहीं मिला. काफी देर तक खोजने के बाद भी नहीं मिला तो भाभी से पूछने चला गया.

दफनाते हुए पकड़ाईः आरोपी भाभी घर में मिट्टी ठोक रही थी. बच्चे के बारे मे पूछा तो कहा कि मुझें नहीं पता. मिट्टी ठोकने की वजह पूछा तो कहा कि चूहे की वजह से मिट्टी दबा रही है. लेकिन शक होने पर मिट्टी खोदा तो बच्चे का पैर बाहर आया. आनन फानन में बच्चे को बाहर निकाला गया. उसके मुंह में पूरी तरह से बालू, मिट्टी व पत्थर भर दिया गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलस मामले की छानबीन में जुट गई है. बच्चे की हत्या क्यों की गई इसका पता नहीं चल पाया है.

'' घटना की जानकारी मिली है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. बच्चे के पिता के बयान पर जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.'' -मनोज पांडे, डीएसपी पूर्वी, मुजफ्फरपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.