सीधी : सिहावल तहसील के अंतर्गत रिश्ते में सगी मौसी को एक साल बड़े अपने ही भांजे से प्यार हो गया. सालों से चल रहे प्रेम-प्रसंग में मौसी गर्भवती हो गई. युवती के पेट में 6 महीने का गर्भ पल रहा था. जैसे ही दोनों के रिश्ते के बारे में परिजनों को जानकारी हुई, तो परिवार वालों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों नहीं माने और पुल से कूदकर जान देने की कोशिश की.
शादी करने मौसी के घर पहुंचा भांजा
दरअसल गेरुआ गांव निवासी लड़का अपनी मौसी के घर पहुंच गया और मौसी से शादी करने की जिद करने लगा. परिजनों ने उसे समझाया लेकिन युवती और युवक दोनों नहीं माने. शुक्रवार की रात लगभग 3 बजे के आसपास दोनों घर से गायब हो गए. सुबह 6 बजे सोन नदी के पुल के नीचे राहगीरों ने दोनों को अचेत अवस्था में देखा.
जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. बहरी एवं अमिलिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को अमिलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से दोनों को उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. फिलहाल जिला अस्पताल में दोनों का उपचार जारी है.
यह भी पढ़ें-आदिवासी युवक को तालिबानी सजा, ट्रक के पीछे बांध सड़क पर घसीटा, मौत
पढ़ाई छोड़ चुके हैं दोनों
इसी दौरान इसकी जानकारी परिजन को भी लगी तो वे अस्पताल पहुंच गए. उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पढ़ाई छोड़ चुके हैं. लड़का घर पर ही रहता था. परिजन मजदूरी करते हैं.