दरभंगा: असामाजिक तत्वों ने बिहार के दरभंगा में मोरो थाना में आग लगाने का प्रयास किया है. हालांकि सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक व्यक्ति आपत्तिजनक सामान लेकर थाना परिसर में प्रवेश करता हुआ दिखा है. सिटी एसपी ने कहा कि आरोपी की पहचान हो गयी है.
''सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक व्यक्ति की पहचान हुई. जिसकी गिरफ्तारी भी की गई है. जिसका नाम धर्मेंद्र ठाकुर है, वह कपरपुरा का रहने वाला है. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि धर्मेंद्र ठाकुर तीन भाई हैं. जिनके बीच रविवार को किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. इसमें से एक भाई कल थाना पर केस करने के लिए आ रहा था. इस बात की सूचना जैसे ही धर्मेंद्र को लगी. उसने अपने भाई को रोकने के मकसद से लाठी लेकर थाने पर पहुंचा. इसको थाने पर पहुंचने में एक और व्यक्ति अरुण यादव का नाम सामने आया है. पूछताछ के दौरान धर्मेंद्र ने अरुण यादव का नाम बताया है. धर्मेंद्र ने कुछ देर तक अपने भाई को थाने पर ढूंढा. जिसके बाद थाने पर रखे डीजल को गिराकर आग लगाने का प्रयास किया. लेकिन वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के द्वारा काबू पा लिया गया.''-अवकाश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा
पुलिस वालों को जिंदा जलाने का प्रयास: दरभंगा सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि रविवार मध्य रात्रि में मोरो थानाध्यक्ष की ओर से सूचना मिली थी कि मोरो थाना परिसर में असामाजिक तत्व के द्वारा आग लगाने का प्रयास किया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि थाना के रिजर्व गार्ड की सक्रियता से इस वारदात को रोक दिया गया. थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू कर दी गई है. फुटेज के मुताबिक रात 12:21 से 12:54 के बीच युवक की गतिविधि दिख रही है.
क्या बोले सिटी एसपी?: दरभंगा सिटी एसपी ने कहा कि मोरो थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. आरोपी युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी की लापरवाही सामने आएगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
"मध्य रात्रि में मोरो थानाध्यक्ष के द्वारा सूचना मिली कि थाना परिसर में असामाजिक तत्वों ने आग लगाने का प्रयास किया था लेकिन रिजर्व गार्ड की सक्रियता से बड़ी घटना को घटने से बचा लिया गया है. सीसीटीवी में एक युवक की गतिविधि दिखी है. पहचान और छानबीन की जा रही है. मामले में सभी लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- सागर कुमार, सिटी एसपी, दरभंगा
ये भी पढ़ें:
Darbhanga News: दरभंगा में पुलिस पर हमला, शराब मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी टीम
दरभंगा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, होमगार्ड जवान की मौत
दरभंगा: शराब माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला, थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मी हुए घायल