अगरतला: त्रिपुरा पुलिस ने गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 28 आरोपियों को भाजपा समर्थकों पर कथित रूप से हमले करने के लिए नोटिस जारी किया है. खुमुलवंग में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक सार्वजनिक रैली में भाग लेने के लिए पहुंचे समर्थकों पर कथित रूप से हमले किये गये थे.
सत्तारूढ़ भाजपा ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में टीआईपीआरए मोथा समर्थकों द्वारा उनकी पार्टी के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. एक प्रेस बयान में त्रिपुरा पुलिस ने कहा कि खुमुलवंग में 29 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली के सिलसिले में पहुंचे समर्थकों पर हमला किया गया था.
ये भी पढ़ें- नड्डा ने कहा, यदि भाजपा सत्ता में आयी तो त्रिपुरा आर्थिक विकास नयी ऊंचाई हासिल करेगा
ऐसी घटनाओं में कुछ भाजपा समर्थक घायल हो गए. इस संबंध में पश्चिम त्रिपुरा, खोवाई और सिपाहीजला जिलों के विभिन्न थानों में कुल 07 मामले दर्ज किए गए. पुलिस ने मामलों की जांच के दौरान 28 आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस जारी किया है. पुलिस ने आगे कहा कि इसके अलावा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और इन घटनाओं में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए और छापेमारी की जा रही है.