ETV Bharat / bharat

बांद्रा में बदमाशाें ने किया हमला, जांच जारी - attack on residents in Bandra in mumbai

मुंबई के बांद्रा इलाके में बदमाशों द्वारा बांद्रा स्थित जे.जे कॉलोनी में रहने वाले कुछ लोगों पर हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.

बांद्रा
बांद्रा
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 9:02 AM IST

मुंबई : बीती रात मुंबई के बांद्रा इलाके में हड़कंप मच गया. वहां 8 से 10 बदमाशों ने बांद्रा स्थित जे.जे कॉलोनी में रहनेवाले लोगों पर तलवार और चाकू जैसे धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. जे. जे कॉलोनी के कुछ लोग खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे. बात करने के लिए एक जगह जमा हुए थे, ठीक उसी वक्त 8 से 10 अज्ञात लोगों ने करीब 7 लोगों पर तलवार और चाकू से हमला कर दिया.

पीड़ितों के परिजन के मुताबिक, हमला करने वाले अज्ञात लोग थे, हमलावर और पीड़ित लोगों के बीच किसी भी तरह का कोई भी संबंध नहीं है. पीड़ित और उनके परिजनों को अब तक यह बात समझ नहीं आ रहा है कि इन लोगों पर हमला किसने और क्यों किया. सभी घायलों को ताज की नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने अब तक इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, पुलिस के मुताबिक, इस पूरे मामले को लेकर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ जारी है. पुलिस के तरफ से आईपीसी की धारा 307 एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें : कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाने वाले बॉलीवुड प्रोड्यूसर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज

पुलिस की तरफ से कहा गया है कि, इस वक्त हमला किसने और किस वजह से किया ये अभी साफ नहीं हो पाया लेकिन, बहुत जल्द वे इस केस के हर पहलू को सुलझा लिया जाएगा.

मुंबई : बीती रात मुंबई के बांद्रा इलाके में हड़कंप मच गया. वहां 8 से 10 बदमाशों ने बांद्रा स्थित जे.जे कॉलोनी में रहनेवाले लोगों पर तलवार और चाकू जैसे धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. जे. जे कॉलोनी के कुछ लोग खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे. बात करने के लिए एक जगह जमा हुए थे, ठीक उसी वक्त 8 से 10 अज्ञात लोगों ने करीब 7 लोगों पर तलवार और चाकू से हमला कर दिया.

पीड़ितों के परिजन के मुताबिक, हमला करने वाले अज्ञात लोग थे, हमलावर और पीड़ित लोगों के बीच किसी भी तरह का कोई भी संबंध नहीं है. पीड़ित और उनके परिजनों को अब तक यह बात समझ नहीं आ रहा है कि इन लोगों पर हमला किसने और क्यों किया. सभी घायलों को ताज की नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने अब तक इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, पुलिस के मुताबिक, इस पूरे मामले को लेकर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ जारी है. पुलिस के तरफ से आईपीसी की धारा 307 एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें : कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाने वाले बॉलीवुड प्रोड्यूसर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज

पुलिस की तरफ से कहा गया है कि, इस वक्त हमला किसने और किस वजह से किया ये अभी साफ नहीं हो पाया लेकिन, बहुत जल्द वे इस केस के हर पहलू को सुलझा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.