मंगलौर : एक शख्स ने एटीएम से पैसे निकालने के दौरान मशीन में कुछ ऐसा किया जिससे पैसे निकलने के बाद भी ट्रांजेक्शन फेल की पर्ची निकली. जांच के बाद बैंक मैनेजर ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी अनुसार आरोपी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को ऑनलाइन क्लेम किया, यह कहते हुए कि उसने मंगलौर पोर्ट रोड शाखा के विभिन्न एटीएम से पैसे नहीं लिए हैं.
ऑनलाइन क्लेम के लिए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मॉर्गन गेट, मंगलादेवी, कोतरा, बंट्स हॉस्टल, कार स्ट्रीट, लाल बाग और एम्पायर मॉल में एसबीआई के एटीएम में पैसे नहीं निकाले जा सके.
पढ़ें- कर्नाटक : प्रेमी जोड़े ने होटल के कमरे में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
इस शिकायत के बाद बैंक के प्रबंधक ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जांच में पाया कि आवेदक को 17 जनवरी और 18 जनवरी को एटीएम में कैश मिले थे, लेकिन जिस व्यक्ति को पैसे मिले, उसने कुछ अनधिकृत वस्तु को एटीएम के कैश डिस्पेंसर में डाल दिया, जिससे लेन-देन विफल होना दिखाई दे रहा था.
बैंक मैनेजर ने मंगलौर साइबर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी ने एटीएम से 2 लाख 24 हजार रुपये निकालकर बैंक को धोखा दिया है.