प्रयागराज : उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या के मामले में पुलिस अब अतीक अहमद के दूसरे वकील विजय मिश्रा पर भी शिकंजा कस सकती है. धूमनगंज थाने के इंस्पेक्टर ने अतीक के वकील खान सौलत हनीफ की कस्टडी रिमांड के दौरान उसकी निशानदेही पर पिस्टल-कारतूस और मोबाइल समेत कई दस्तावेज बरामद किए थे. खान सौलत हनीफ ने पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारिया दी हैं. इसके अनुसार माफिया का नाबालिग बेटा भी उमेश पाल की हत्या की साजिश में शामिल था. इसके अलावा विजय मिश्रा ने भी वारदात वाले दिन माफिया बंधुओं को फोन पर उमेश पाल के कचहरी से निकलने की जानकारी दी थी.
रिमांड के दौरान खान सौलत हनीफ ने बताया कि 24 फरवरी को जिस वक्त उमेश पाल के कचहरी से जाने की जानकारी उसने फेस टाइम ऐप से असद को दी थी. उसी वक्त अतीक के दूसरे वकील विजय मिश्रा ने भी इंटरनेट कॉल करके अतीक और अशरफ को जानकारी दी थी. खान सौलत से मिली जानकारी के बाद अब विजय मिश्रा पर भी पुलिस शिकंजा कस सकती है. पुलिस की तरफ से खान सौलत हनीफ के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत जो केस दर्ज किया गया है, उसी मुकदमे की तहरीर में पुलिस ने अधिवक्ता विजय मिश्रा का भी जिक्र किया है.
तहरीर में लिखा है कि विजय मिश्रा ने भी उमेश पाल के कचहरी से बाहर जाने की जानकारी इंटरनेट कॉल के जरिये अतीक अहमद और अशरफ को दी थी. वहीं उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के चौथे नंबर का नाबालिग बेटा भी आरोपी बनाया जा सकता है. अतीक के वकील खान सौलत हनीफ ने कस्टडी रिमांड के दौरान एक और चौंकाने वाली जानकारी दी. बताया कि बाल संरक्षण गृह में अतीक अहमद के नाबालिग बेटे ने भी साजिश में सहयोग किया था. चौथे नंबर के नाबालिग बेटे ने ही अतीक, अशरफ, शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम, अरमान, साबिर, समेत सभी आरोपियों की फेस टाइम पर आईडी बनाई थी. फिलहाल अतीक अहमद का चौथे नंबर का बेटा बाल संरक्षण गृह में है.
यह भी पढ़ें : माफिया अतीक और अशरफ के वकील खान सौलत हनीफ की रिमांड पूरी, नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया