ETV Bharat / bharat

75 साल की उम्र में अचोई चेटन ने दिखाया कमाल, कराटे ब्लैकबेल्ट में हासिल की द्वितीय रैंक - केरल के अचोई चेटन

केरल के इडुक्की जिले में अचोई चेटन ने 75 साल की उम्र में कराटे में ब्लैक बेल्ट की द्वितीय रैंक हासिल की है. वो कहते हैं कि लड़कियों और बच्चों को मार्शल आर्ट की इस कला को जरूर सीखना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर..

kerala achoyi chettan
केरल के अचोई चेटन
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 10:06 PM IST

इडुक्की: कहा जाता है कि इंसान अगर कुछ ठान ले, तो उम्र महज एक नंबर बनकर रह जाता है. केरल के इडुक्की जिले में 75 वर्षीय एसटी ऑगस्टी ने यह बात साबित करके दिखा दी है. लोग उन्हें प्यार से अचोई चेटन के नाम से बुलाते हैं. 58 साल की उम्र में कराटे सीखना शुरु करने वाले अचोई ने अपने गुरु के प्रशिक्षण में 75 साल की उम्र में कराटे में ब्लैक बेल्ट की द्वितीय रैंक हासिल की है. इतनी अधिक उम्र में ऐसा कर पाना सबके बस की बात नहीं है.

इतनी अधिक आयु में भी अचोई, घंटों की मेहनत से अपने शरीर में किसी युवा जैसे स्फूर्ति बनाए हुए हैं. यहीं नहीं, शुरुआत के चार साल के भीतर ही उन्होंने कराटे में ब्लैक बेल्ट की पहली रैंक हासिल कर ली थी. उनके गुरु ने कहा कि जुनून की बदौलत ही वे कराटे में यह मुकाम हासिल कर सके हैं. वहीं दूसरी तरफ अचोई का कहना है कि कराटे का अभ्यास करना ही उनके स्वस्थ रहने का कारण है.

यह भी पढ़ें-58 साल की उम्र में हासिल की मास्टर्स डिग्री, बनीं प्रेरणास्त्रोत

उन्होंने कहा कि, जब मेरे बच्चे ने कराटे सीखना शुरु किया तो मुझे भी इसमें दिलचस्पी हुई. मैनें 58 साल की उम्र में कराटे सीखना शुरु किया और 62 साल की उम्र में ब्लैक बेल्ट की पहली रैंक हासिल की. यह भगवान का मुझपर आशीर्वाद ही है कि मैं इस उम्र में भी व्यायाम कर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर पाता हूं, और इसके लिए मैं बहुत खुश हूं.' उन्होंने यह भी कहा कि, 'चूंकि लड़कियों और बच्चों पर हमले बढ़ रहे हैं, इसलिए उन्हें मार्शल आर्ट की इस कला को जरूर सीखना चाहिए.'

इडुक्की: कहा जाता है कि इंसान अगर कुछ ठान ले, तो उम्र महज एक नंबर बनकर रह जाता है. केरल के इडुक्की जिले में 75 वर्षीय एसटी ऑगस्टी ने यह बात साबित करके दिखा दी है. लोग उन्हें प्यार से अचोई चेटन के नाम से बुलाते हैं. 58 साल की उम्र में कराटे सीखना शुरु करने वाले अचोई ने अपने गुरु के प्रशिक्षण में 75 साल की उम्र में कराटे में ब्लैक बेल्ट की द्वितीय रैंक हासिल की है. इतनी अधिक उम्र में ऐसा कर पाना सबके बस की बात नहीं है.

इतनी अधिक आयु में भी अचोई, घंटों की मेहनत से अपने शरीर में किसी युवा जैसे स्फूर्ति बनाए हुए हैं. यहीं नहीं, शुरुआत के चार साल के भीतर ही उन्होंने कराटे में ब्लैक बेल्ट की पहली रैंक हासिल कर ली थी. उनके गुरु ने कहा कि जुनून की बदौलत ही वे कराटे में यह मुकाम हासिल कर सके हैं. वहीं दूसरी तरफ अचोई का कहना है कि कराटे का अभ्यास करना ही उनके स्वस्थ रहने का कारण है.

यह भी पढ़ें-58 साल की उम्र में हासिल की मास्टर्स डिग्री, बनीं प्रेरणास्त्रोत

उन्होंने कहा कि, जब मेरे बच्चे ने कराटे सीखना शुरु किया तो मुझे भी इसमें दिलचस्पी हुई. मैनें 58 साल की उम्र में कराटे सीखना शुरु किया और 62 साल की उम्र में ब्लैक बेल्ट की पहली रैंक हासिल की. यह भगवान का मुझपर आशीर्वाद ही है कि मैं इस उम्र में भी व्यायाम कर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर पाता हूं, और इसके लिए मैं बहुत खुश हूं.' उन्होंने यह भी कहा कि, 'चूंकि लड़कियों और बच्चों पर हमले बढ़ रहे हैं, इसलिए उन्हें मार्शल आर्ट की इस कला को जरूर सीखना चाहिए.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.