मेष राशि (ARIES) आज 26 जून, 2023 सोमवार के दिन कन्या राशि में चंद्रमा है. मित्रों, रिश्तेदारों के साथ आनंद की प्राप्ति होगी. घर का वातावरण आनंददायी रहेगा. नए वस्त्र और आभूषण की खरीदारी करेंगे. त्योहारी रंगत आपके चेहरे पर दिखेगी. दिन परिजनों के साथ गुजरेगा. आपको शारीरिक और मानसिक रूप से ताजगी का अनुभव होगा.
वृषभ राशि (TAURUS)
आप अपनी वाणी से किसी को भी मंत्रमुग्ध कर पाएंगे. लोगों से आपके मेल-जोल बढ़ेंगे. आज आपके लव लाइफ में किसी नये व्यक्ति की एंट्री होगी. आपकी वैचारिक समृद्धि में बढ़ोतरी होगी. आपका मन खुश रहेगा. आप कोई शुभ काम को करने के लिए प्रेरित होंगे.
मिथुन राशि (GEMINI)
आज माता एवं पत्नी के स्वास्थ्य की चिंता आपको हो सकती है. यात्रा के योग रहेंगे. किसी पानी वाली जगहों से आज दूरी बनाए रखें. आपके मन में नए विचारों की तरंगे उठेंगी. आप कई तरह के विचारों में खोए रहेंगे.
कर्क राशि (CANCER)
आज आप कुछ अधिक ही संवेदनशीलता का अनुभव करेंगे. दोपहर के बाद किसी बात की चिंता आपको हो सकती है. लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है. एनर्जी का अभाव रहेगा. आज का दिन आध्यात्मिक सिद्धि प्राप्त करने के लिए अच्छा है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रखेगा.
सिंह राशि (LEO)
आज आप मधुरवाणी से किसी काम को आसानी से सफल बना पाएंगे. आपको अपनों से लाभ होगा. मित्रों और स्वजनों से मुलाकात होगी. विरोधियों का सामना कर सकेंगे. परिवार के लोगों के साथ आनंद में समय गुजारेंगे.
कन्या राशि (VIRGO)
लव लाइफ में आपको विशेष सफलता मिलेगी. अपनी वाणी से आप लाभदायी और प्रेम भरे सम्बंध स्थापित कर सकेंगे. आपकी वैचारिक समृद्धि अन्य जनों को प्रभावित कर सकेगी. परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा. वाद-विवाद ना करें.
तुला राशि (LIBRA)
आपको वाणी और व्यवहार पर अंकुश रखना होगा. परिवार या बाहर किसी के साथ विवाद होने की संभावना रहेगी. आप स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें. आध्यात्मिक बातों में आपका मन लगेगा.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)
पिता के साथ संबंध मधुर रहेंगे. उनसे लाभ भी होगा. दोपहर के बाद आप का मन किसी उलझन में रह सकता है. दोस्तों के साथ समय अच्छा गुजरेगा. स्वास्थ्य सुख मध्यम रहेगा. आप बाहर खाने-पीने से बचें.
धनु राशि (SAGITTARIUS)
गृहस्थजीवन में मधुरता बनी रहेगी. आज अविवाहितों का रिश्ता कहीं पक्का होने के योग रहेंगे. आप आज धार्मिक बने रहेंगे. किसी धार्मिक या मांगलिक प्रसंग पर जाने का अवसर मिल सकता है. आपका व्यवहार भी आज अच्छा रहेगा.
मकर राशि (CAPRICORN)
आज लव पार्टनर के साथ बाहर घूमने का मौका मिल सकता है. नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी नहीं होने दें. इससे आपके बहुत से काम आसानी से बन जाएंगे. धार्मिक स्थान की यात्रा हो सकती है. स्वास्थ्य के विषय में लापरवाही ना करें.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
आज साधारण सी बातों पर लव लाइफ में विवाद हो सकता है. सांसारिक बातों में आपका मन नहीं लगेगा. अदालती कामकाज में संभलकर रहें. सामाजिक कार्यक्रम में किसी से विवाद हो सकता है. मानसिक चिंता हो सकती है.
मीन राशि (PISCES)
लाइफ पार्टनर के साथ निकटता का अनुभव होगा. लव लाइफ में अपने लवर के साथ देर तक समय गुजारने का मौका मिलेगा. मित्रों और स्नेहीजनों से भी मुलाकात हो सकती है. प्रेमियों के बीच रोमांस बढ़ेगा. सार्वजनिक जीवन में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी.