ETV Bharat / bharat

15 June Love Rashifal : इन 2 राशि के लोगों के रोमांस का बेहतर दिन, कुछ बातों का रखना होगा ध्यान - 15 June 2023

Today Love Horoscope :धनु और तुला राशि से जुड़े लोगों के लिए आज प्रेम-प्रसंग करने के लिए बेहतर समय है. पढ़ें पूूरी खबर...15 June Love Rashifal

15 June Love Rashifal
15 जून का लव राशिफल
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 12:14 AM IST

मेष राशि (ARIES) : बृहस्पतिवार के दिन चंद्रमा मेष राशि में स्थित है. आज आपके सभी काम में उत्साह रहेगा. तन-मन में स्फूर्ति और ताजगी का अनुभव होगा. कार्यस्थल पर आपके काम की लोग तारीफ करेंगे. मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंद में समय व्यतीत होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है.

वृषभ राशि (TAURUS)
शारीरिक तथा मानसिक रूप से आज आप चिंता में रहेंगे. चिंता का कारण मानसिक दबाव होगा, इससे आपको थकान महसूस हो सकती है. परिजनों के साथ मनमुटाव हो सकता है. इससे घर का वातावरण बिगड़ सकता है.

मिथुन राशि (GEMINI)
परिवार में पुत्र और पत्नी से लाभदायक समाचार मिलेंगे. मित्रों के साथ मुलाकात आपको आनंदित करेगी. विवाहोत्सुक व्यक्तियों को जीवनसाथी मिलने का योग है. महिला मित्रों से लाभ होगा. आनंददायक प्रवास का आयोजन होगा.

कर्क राशि (CANCER)
पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी. सरकारी लाभ होगा. आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आर्थिक लाभ होगा. आज सभी काम सफलतापूर्वक पूरे हो सकेंगे. जीवनसाथी के साथ प्रेमपूर्ण संबंध बने रहेंगे. लव पार्टनर के साथ उनके पसंदीदा स्थान पर घूमने का मौक मिलेगा.

सिंह राशि (LEO)
आज का दिन मध्यम फलदायी है. आप धार्मिक और मांगलिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं. आपका व्यवहार न्याय प्रिय रहेगा. धार्मिक प्रवास का आयोजन होगा. स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा. पेट दर्द से परेशानी होगी.

कन्या राशि (VIRGO)
आज प्रेेम जीवन में भी असंतुष्टि रहेगी. जीवनसाथी से किसी पुराने मतभेद पर फिर बहस हो सकती है. आपको खान-पान में विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. आप में आवेश और क्रोध की अधिकता रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. ज्यादा काम के कारण आज आप चिड़चिड़े हो सकते हैं.

तुला राशि (LIBRA)
प्रेम-प्रसंग के लिए दिन शुभ होगा. दोस्तों के मौज-मस्ती पर धन खर्च होगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. उत्तम भोजन और वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी. नए वस्त्राभूषण की खरीदारी होगी तथा उसे पहनने का अवसर मिलेगा.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
आपके पास आए हुए अवसर हाथ से निकलते हुए दिखेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ विवाद हो सकता है. ननिहाल पक्ष से कोई समाचार मिलने से मन चिंतित होगा. किसी प्रियजन से पूर्व निर्धारित मुलाकात रद्द होने से हताशा और क्रोध की भावना रहेगी.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
आज रोमांस के लिए समय अच्छा है. आपको यात्रा ना करने की सलाह दी जाती है. संतान के स्वास्थ्य और पढ़ाई के संबंध में चिंता रह सकती है. मेहनत करने पर भी आज काम में सफलता नहीं मिलेगी. क्रोध पर संयम रखें.

मकर राशि (CAPRICORN)
मन में चिंता की भावना रहेगी. परिवार के सदस्यों के साथ अनबन या तकरार होने से मन उदास रहेगा.समय से भोजन और अच्छी नींद से वंचित रहना पड़ेगा. नए परिचितों से नुकसान हो सकता है. ताजगी एवं स्फूर्ति के अभाव से अस्वस्थता का अनुभव होगा. इस कारण समय पर आपके काम पूरे नहीं हो सकेंगे.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
आज जीवनसाथी को भी आप कोई सरप्राइज दे सकते हैं. आज आपका मन बहुत राहत महसूस करेगा. शारीरिक स्वस्थता से आपके उत्साह में वृद्धि होगी. पड़ोसियों और भाई-बहनों के साथ अधिक मेल-मिलाप रहेगा. घर में मित्रों और स्नेहियों का आगमन आनंददायी होगा.

मीन राशि (PISCES)
शारीरिक और मानसिक स्वस्थता मध्यम रहेगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी मामले में मनमुटाव हो सकता है. नकारात्मक विचारों से दूर रहें. खान-पान में ध्यान रखें. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आज क्रोध पर काबू रखकर मौन धारण करना अधिक अच्छा रहेगा, अन्यथा किसी से मनमुटाव होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें

  • Weekly HoroScope : कैसा रहेगा आपके लिए पूरा सप्ताह, जानिए 11 से 17 जून तक का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि (ARIES) : बृहस्पतिवार के दिन चंद्रमा मेष राशि में स्थित है. आज आपके सभी काम में उत्साह रहेगा. तन-मन में स्फूर्ति और ताजगी का अनुभव होगा. कार्यस्थल पर आपके काम की लोग तारीफ करेंगे. मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंद में समय व्यतीत होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है.

वृषभ राशि (TAURUS)
शारीरिक तथा मानसिक रूप से आज आप चिंता में रहेंगे. चिंता का कारण मानसिक दबाव होगा, इससे आपको थकान महसूस हो सकती है. परिजनों के साथ मनमुटाव हो सकता है. इससे घर का वातावरण बिगड़ सकता है.

मिथुन राशि (GEMINI)
परिवार में पुत्र और पत्नी से लाभदायक समाचार मिलेंगे. मित्रों के साथ मुलाकात आपको आनंदित करेगी. विवाहोत्सुक व्यक्तियों को जीवनसाथी मिलने का योग है. महिला मित्रों से लाभ होगा. आनंददायक प्रवास का आयोजन होगा.

कर्क राशि (CANCER)
पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी. सरकारी लाभ होगा. आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आर्थिक लाभ होगा. आज सभी काम सफलतापूर्वक पूरे हो सकेंगे. जीवनसाथी के साथ प्रेमपूर्ण संबंध बने रहेंगे. लव पार्टनर के साथ उनके पसंदीदा स्थान पर घूमने का मौक मिलेगा.

सिंह राशि (LEO)
आज का दिन मध्यम फलदायी है. आप धार्मिक और मांगलिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं. आपका व्यवहार न्याय प्रिय रहेगा. धार्मिक प्रवास का आयोजन होगा. स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा. पेट दर्द से परेशानी होगी.

कन्या राशि (VIRGO)
आज प्रेेम जीवन में भी असंतुष्टि रहेगी. जीवनसाथी से किसी पुराने मतभेद पर फिर बहस हो सकती है. आपको खान-पान में विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. आप में आवेश और क्रोध की अधिकता रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. ज्यादा काम के कारण आज आप चिड़चिड़े हो सकते हैं.

तुला राशि (LIBRA)
प्रेम-प्रसंग के लिए दिन शुभ होगा. दोस्तों के मौज-मस्ती पर धन खर्च होगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. उत्तम भोजन और वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी. नए वस्त्राभूषण की खरीदारी होगी तथा उसे पहनने का अवसर मिलेगा.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
आपके पास आए हुए अवसर हाथ से निकलते हुए दिखेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ विवाद हो सकता है. ननिहाल पक्ष से कोई समाचार मिलने से मन चिंतित होगा. किसी प्रियजन से पूर्व निर्धारित मुलाकात रद्द होने से हताशा और क्रोध की भावना रहेगी.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
आज रोमांस के लिए समय अच्छा है. आपको यात्रा ना करने की सलाह दी जाती है. संतान के स्वास्थ्य और पढ़ाई के संबंध में चिंता रह सकती है. मेहनत करने पर भी आज काम में सफलता नहीं मिलेगी. क्रोध पर संयम रखें.

मकर राशि (CAPRICORN)
मन में चिंता की भावना रहेगी. परिवार के सदस्यों के साथ अनबन या तकरार होने से मन उदास रहेगा.समय से भोजन और अच्छी नींद से वंचित रहना पड़ेगा. नए परिचितों से नुकसान हो सकता है. ताजगी एवं स्फूर्ति के अभाव से अस्वस्थता का अनुभव होगा. इस कारण समय पर आपके काम पूरे नहीं हो सकेंगे.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
आज जीवनसाथी को भी आप कोई सरप्राइज दे सकते हैं. आज आपका मन बहुत राहत महसूस करेगा. शारीरिक स्वस्थता से आपके उत्साह में वृद्धि होगी. पड़ोसियों और भाई-बहनों के साथ अधिक मेल-मिलाप रहेगा. घर में मित्रों और स्नेहियों का आगमन आनंददायी होगा.

मीन राशि (PISCES)
शारीरिक और मानसिक स्वस्थता मध्यम रहेगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी मामले में मनमुटाव हो सकता है. नकारात्मक विचारों से दूर रहें. खान-पान में ध्यान रखें. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आज क्रोध पर काबू रखकर मौन धारण करना अधिक अच्छा रहेगा, अन्यथा किसी से मनमुटाव होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें

  • Weekly HoroScope : कैसा रहेगा आपके लिए पूरा सप्ताह, जानिए 11 से 17 जून तक का साप्ताहिक राशिफल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.