ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों का एक सहयोगी गिरफ्तार - जम्मू-कश्मीर आतंकवादियों का सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान बशीर अहमद कुमार के तौर पर हुई है. उसके पास से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया गया है.

An associate of terrorists arrested in Jammu and Kashmir's Kupwara district
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों का एक सहयोगी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 12:54 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके पास से एक चीनी पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, नौ एमएम के 13 कारतूस और एक मोबाइल फोन सहित हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि हंदवाड़ा के सोनमुल्लाह चौराहे पर बनी एक चौकी पर सुरक्षाबलों ने रविवार को उसे रोका, तो उसने नाका दल को देखकर भागने की कोशिश की. हालांकि, बल ने उसे पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि उसकी पहचान बशीर अहमद कुमार के तौर पर हुई है. वह किस आतंकवादी संगठन और आतंकवादियों से सम्पर्क में है, इसका पता लगाया जा रहा है. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके पास से एक चीनी पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, नौ एमएम के 13 कारतूस और एक मोबाइल फोन सहित हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि हंदवाड़ा के सोनमुल्लाह चौराहे पर बनी एक चौकी पर सुरक्षाबलों ने रविवार को उसे रोका, तो उसने नाका दल को देखकर भागने की कोशिश की. हालांकि, बल ने उसे पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि उसकी पहचान बशीर अहमद कुमार के तौर पर हुई है. वह किस आतंकवादी संगठन और आतंकवादियों से सम्पर्क में है, इसका पता लगाया जा रहा है. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- हिंसा के आरोपियों की संपत्ति को गिराने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.